समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए 36 क्रय समितियों का चयन
पेज चार की लीड खबर पेज चार की लीड खबर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए 36 क्रय समितियों का चयन डीसीओ ने चयनित क्रय

पेज चार की लीड खबर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए 36 क्रय समितियों का चयन डीसीओ ने चयनित क्रय समितियों को गेहूं खरीद की तैयारी करने का दिया निर्देश कैमूर जिले में एक सप्ताह में हर क्षेत्र में प्रारंभ हो जाएगी गेहूं की कटनी का कार्य ग्राफिक्स 36 क्रय समितियों को गेहूं खरीद के लिए किया गया हैं चयन 2425 रुपये क्वींटल सरकार ने निर्धारित किया हैं समर्थन मूल्य भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीएमआर चावल गिराने के साथ-साथ सहकारिता विभाग व क्रय समितियां किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की तैयारी प्रारंभ कर दिया है। कैमूर में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला टास्क फोर्स की बैठक में अब तक 36 क्रय समितियों का चयन किया गया है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो सरकार ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्वींटल निर्धारित किया है। हालाकि सरकार ने अभी तक जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य तय नहीं किया है। सरकार से जारी पत्र के आलोक में डीएम सावन कुमार के निर्देश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकान्त शशि ने जिन समितियों का चयन किया है, गेहूं की खरीदारी के लिए हर स्तर पर जल्द तैयारी करने का निर्देश दिया है। डीसीओ ने बताया कि जिले के किसानों से भी अपील की गई है कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए विभाग के प्रोटल पर ऑनलाइन निबंधन करा लें। उन्होंने बताया कि जो किसान विभाग के पोर्टल पर अपना निबंधन कराएंगे, उन्ही किसानों से सरकारी क्रय केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी की जाएगी। डीसीओ ने यह भी बताया कि सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को गेहूं की खरीदारी की तैयारी के साथ-साथ क्रय समितियों से समन्वय स्थापित कर सीएमआर चावल जमा करने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है, ताकि क्रय समितियों का गोदाम जल्द खाली हो तथा उसमें गेहूं रखा जा सके। एक सप्ताह में शुरु हो जाएगी गेहूं की कटनी भभुआ। कैमूर जिले में करीब एक सप्ताह में गेहूं की कटनी का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बसिनी के किसान किसान अनिल सिंह, ठकुरहट के विमलेश पाण्डेय व सुखारीपुर के किसान श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि दलहन व तेलहन फसल की कटनी का कार्य प्रारंभ हो गया है। उक्त किसानों ने बताया कि करीब एक सप्ताह में गेहूं की कटनी का कार्य भी धीरे-धीरे प्रारंभ हो जाएगा। किसानों ने बताया कि गेहूं की कटनी के लिए हमलोग पहले से ही हारर्वेस्टर की तलाश में लगे है। कई किसानों ने यह भी बताया कि मौसम को देखकर माथा ठनक रहा है। कही अचानक तेज बारिश के साथ ओलावृ्ट्रिर हुई तो खेतों में लगी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। क्रय केन्द्रों पर बेचने से जल्द मिलता हैं पैसा भभुआ। सरकार द्वारा धान की तरह समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद जल्द प्रारंभ करने की घोषणा से कैमूर के किसानों में खुशी है। जिले के किसान संजय सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, गिनरायण पासवान, चिंपू सिंह व संजय बिन्द ने बताया कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं की बिक्री करने पर जल्द पैसे का भुगतान हो जाता है। उक्त किसानों ने कहा, व्यापारी नगद के नाम पर अनाज खरीद कर पैसा देने में एक से दो महिने का समय लगा देते है। किसान राधारमण पाण्डेय, सुदर्शन सिंह व विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमलोग हर साल सरकारी क्रय केन्द्र पर धान व गेहूं की बिक्री करते है। सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा तक क्रय समितियों के द्वारा पैसे का भुगतान भी कर दिया जाता है। कोट किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदारी के लिए जिला टॉस्क फोर्स की बैठक में अब तक 36 क्रय समितियों का चयन किया गया है। संबंधित क्रय समितियों को गेहूं की खरीदारी के लिए हर स्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। शशिकान्त शशि, जिला सहकारिता पदाधिकारी,कैमूर फोटो-23 मार्च भभुआ-05 कैप्शन-शहर के सोनहन बाइपास रोैड़ के समीप खेत में पककर तैयार गेहुं की फसल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।