समिति के प्रबंधक के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
भगवानपुर में मुंडेश्वरी बैरियर के पास संदीप कुमार के साथ मारपीट हुई। बदमाशों ने सोने की चेन और 20 हजार रुपए छिन लिए। संदीप ने एक नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस आरोपितों...

एक नामजद व चार अज्ञात व्यक्तियों पर मारपीट व छिनैती का लगाया आरोप मुंडेश्वरी बैरियर के पास हुई मारपीट, आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति के प्रबंधक भभुआ शहर के वार्ड 13 निवासी संदीप कुमार के साथ हुई मारपीट मामले की थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि प्रतिदिन की तरह वह समिति के कार्यालय से मंगलवार की शाम अपने आवास भभुआ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान मुंडेश्वरी बैरियर के पास करीब पांच की संख्या में आए बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी। इस मामले में संजीव ने एक नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भगवानपुर थाने में आवेदन दिया। धार्मिक न्यास समिति के प्रबंधक द्वारा दिए गए आवेदन में बदमाशों पर सोने की चेन व 20 हजार रुपए छिनने व मारपीट करने की बात कही गई है। इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। इस घटना की पुष्टि करते हुए भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रबंधक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाने मेंं प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मारपीट में शामिल एक नामजद व चार अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।