Eid Milan Ceremony Promotes Brotherhood in Chainpur India ‘कैमूर जिला गंगा-जमुनी तहजीब की प्रयोगशाला है, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsEid Milan Ceremony Promotes Brotherhood in Chainpur India

‘कैमूर जिला गंगा-जमुनी तहजीब की प्रयोगशाला है

चैनपुर के लेदरी गांव में पसमांदा मुस्लिम महाज ने ईद मिलन समारोह आयोजित किया। इस समारोह में लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर भाईचारे का संदेश दिया। महाज के अध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने सामाजिक एकता पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 3 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
‘कैमूर जिला गंगा-जमुनी तहजीब की प्रयोगशाला है

चैनपुर के लेदरी में आयोजित ईद मिलन समारोह में वक्ताओं ने कही पसमादा मुस्लिम महाज की ओर से आयोजित समारोह में पहुंचे लोग (पेज चार) चैनपुर, एक संवाददाता। पसमांदा मुस्लिम महाज की जिला इकाई ने गुरुवार को चैनपुर प्रखंड के लेदरी गांव में ईद मिलन समारोह आयोजित किया, जिसमें काफी लोगों ने शिरकत की। महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल करीम अंसारी ने लोगों से गले मिलकर एक-दूसरे के प्रति भाईचारे का पैगाम देकर समाज को एकसूत्र में बांधने का संकल्प दिलाया। वक्ताओं ने ईद के पैगाम को श्रोताओं के समक्ष रखा और बताया कि कैमूर जिला सांप्रदायिक सद्भाव का मिसाल है, जो गंगा-जमुनी तहजीब की प्रयोगशाला है, जहां सिखने और समझने का अवसर मिलता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चाहे किसी भी संप्रदाय का पर्व-त्योहार है, हम मिलकर भाईचारगी के माहौल में संपन्न कराते हैं, जिसमें प्रशासन पुल की भूमिका निभाते रहा है। होली, दशहरा, ईद, मुहर्रम, प्रकाश पर्व, प्रभु यीशु का जन्मदिन मिलकर मनाते हैं। यही हमारी एकता की पूंजी है। समरस समाज की स्थापना के लिए मुस्लिम पसमांदा महाज हर वर्ग के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लेता है। इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। युवाओं के कंधे को मजबूत करना है। मौके पर मुमताज अंसारी, नथुनी राम, छोटेलाल राम, सतीश यादव, सनौव्वर सलमानी, भीम ठाकुर, राजेश कुमार, सोनू चौधरी, प्रवीण लाल, जोखन मियां, रामइकबाल राम सहित काफी लोगों ने भाग लिया। एक दूसरे के गले मिल भाईचारगी बनाए रखने का संदेश दिया। एक साथ पात में बैठकर सेवई खाई और कहा कि सेवई की यही मिठास हमें सामाजिक रूप से मजबूत बनाती है। फोटो- 02 अप्रैल भभुआ- 5 कैप्शन- चैनपुर के लेदरी गांव में गुरुवार को आयोजित ईद मिलन समारोह में भाग लेते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।