शिविर में 137 गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
जांच के दौरान छह गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम वाली मिलीं जांच के दौरान छह गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम वाली मिलीं

जांच के दौरान छह गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम वाली मिलीं रामपुर, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व बंधन अभियान के तहत बुधवार को रामपुर पीएचसी में शिविर लगाया गया, जिसमें प्रखंड के 137 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। महिलाओं की उच्च रक्तचाप, वजन, खून, एचआईवी आदि की जांच चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार की टीम ने महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने का परामर्श दिया। आधा दर्जन गर्भवती महिलाओं को उच्च जोखिम के रूप में चिन्हित किया गया, जिन्हें दवा देकर देखरेख करने की सलाह दी गई। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्देश्य हर गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करना है। कार्यक्रम के तहत हर गर्भवती महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श और आवश्यक दवा उपलब्ध कराई जाती है। स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं से कहा कि वह हर माह आयोजित होनेवाले स्वास्थ्य शिविर मेंजांच कराकर इसका लाभ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।