Increase in Food Adulteration Complaints in Bhagwanpur Health Risks Loom खाद्य पदार्थों में मिलावट से सेहत प्रभावित, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIncrease in Food Adulteration Complaints in Bhagwanpur Health Risks Loom

खाद्य पदार्थों में मिलावट से सेहत प्रभावित

भगवानपुर में खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतें बढ़ गई हैं, जिससे लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले मिलावटी सामान की बिक्री पर रोकथाम के लिए जांच होती थी, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 10 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य पदार्थों में मिलावट से सेहत प्रभावित

भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न बाजारों में खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायतें बढ़ गई है। सत्तू, आटा, मसाला, घी, खाद्य तेल, दाल आदि खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने से लोगों की सेहत खराब होने की आशंका बढ़ गई है। जगदीश कुमार और रमेश राम ने बताया कि पहले खाद्य पदार्थों में मिलावटी समान की बिक्री रोकने के लिए जांच-पड़ताल होती थी। लेकिन, अब जांच नहीं की जा रही है। खटारा वाहनों के परिचालन से हादसे की आशंका रामपुर। प्रखंड क्षेत्र में खटारा वाहनों के परिचालन होने से हादसों की आशंका बढ़ गई है। ऐसे वाहन निजी विद्यालयों द्वारा भी संचालित किए जा रहे हैं। इन वाहनों से बच्चों को रोजाना स्कूल लाने व उन्हें घर पहुंचाने का काम विद्यालय प्रबंधन द्वारा कराया जा रहा है। अभिभावकों पिछले दिनों जिला मुख्यालय में हुई बैठक में स्कूली वैन की जांच करने का निर्देश परिवहन विभाग को दिया गया था। वाहन शुल्क लेने के बाद भी बच्चों को खटारा वाहनों से ढोया जा रहा है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ता दिख रहा है। जलस्तर खिसकने पर भी पोखरे का सुंदरीकरण नहीं भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित चतुर्भुजीनाथ के ऐतिहासिक पोखरे का जलस्तर खिसकने के बाद भी इसका सुंदरीकरण नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पोखरे के पानी का उपयोग कभी खाना पकाने व पीने में किया जाता था। लेकिन, इसकी उपेक्षा के कारण यह पोखरा अपनी पहचान खोते जा रहा है। इस पोखरे का जीर्णोंद्धार अमृत सरोवर के रूप में कराने की गुहार ग्रामीणों ने लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।