पहलगाम की आतंकी घटना के बाद कैमूर पुलिस अलर्ट मोड में
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद, कैमूर पुलिस ने जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है। बस स्टेशन, भीड़ वाले इलाके और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों...

बस स्टेशन, भीड़ वाले इलाके, संवेदनशील, धार्मिक, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ी, सीसीटीवी की मदद से चौराहा पर रखी जा रही नजर पुलिस अधिकारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखने का निर्देश एसपी के निर्देश पर भभुआ व मोहनियां एसडीपीओ ले रहे सुरक्षा का जायजा (पहलगाम पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार को कैमूर पुलिस अलर्ट मोड में आ गया। जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रभारी एसपी गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बस स्टेशन, भीड़ वाले इलाके, संवेदनशील, धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी की मदद से सभी चौक-चौराहों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा भीड़भाड़ वाले मॉल, बाजार पर भी पुलिस की चौकसी पहले से ज्यादा तेज कर दी है। शहर के एंट्री पॉइंट पर पुलिस नजर जमाए हुई है। यूपी-बिहार की सीमाओं की निगरानी की जा रही है। मां मुंडेश्वरी, दुर्गावती जलाशय, करकटगढ़, तेल्हाड़ कुंड जैसे पर्यटन स्थलों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को सावधान कर दिया गया है। शहर के अखलासपुर व पूरब बस पड़ाव में गश्त दल आ-जा रहा है। इधर, शहर के प्रमुख चौराहों एकता चौक, जेपी चौक, पटेल चौक पर पुलिस को तैनात कर सतर्कता बढ़ाई गई है। यातायात व सदर थाने की पुलिस टीम बैरिकेड लगाकर सड़क पर अलर्ट नजर आई और वहां से गुजरने वाली गाड़ियों पर निगरानी रखती हुई दिखाई पड़ी। जिले के सभी थानाध्यक्षों को किया चौकस एसपी ने कैमूर जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष, पुलिस अफसर व जवानों को सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने और लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है। जिले के भभुआ व मोहनियां के एसडीपीओ शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शहर के होटल, लॉन, विवाह मंडप, लॉज में जांच अभियान चलाते हुए सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं। असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही नजर कैमूर जिले के सभी थाना क्षेत्रो में संदिग्ध लोगो पर कड़ी नजर रखते हुए सर्तकता बरती जा रही हैं। जिले के भभुआ व मोहनियां शहर के चौक-चौराहों पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अफसर व जवानों को तैनात किया गया है। भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस अफसर व जवान क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संवदेशील व अतिसंवेदनशील जगहों पर पुलिस अफसर व जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। कोट पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद बुधवार को जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ाते हुए सभी थानों को अलर्ट किया गया हैं। जिले के भभुआ व मोहनियां शहर के होटल, लॉन, विवाह मंडप, लॉज में जांच अभियान चलाते हुए सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। गजेन्द्र कुमार, प्रभारी एसपी, कैमूर फोटो- 23 अप्रैल भभुआ- 10 कैप्शन- शहर के भीड़वाला इलाका एकता चौक पर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अफसर व जवान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।