पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत मामले में मजिस्ट्रेट ने सौंपी रिपोर्ट
कैमूर के ठकुरहट गांव में 28 मार्च को पुलिस अभिरक्षा में संजय शंकर पांडेय की मौत के मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। पोस्टमार्टम भभुआ सदर अस्पताल में हुआ, जिसमें डॉक्टरों ने शव का...

कैमूर के जिला पदाधिकारी ने मौत मामले की जांच और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बहाल किया था मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में डॉ. विनय व डॉ. शितेश ने किया था शव का पोस्टमार्टम अंत्यपरीक्षण प्रतिवेदन का अध्ययन करने के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। करमचट थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव के युवक संजय शंकर पांडेय की 28 मार्च को पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत मामले की जांच रिपोर्ट मजिस्ट्रेट ने डीएम सावन कुमार को सौंप दी है। भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के पत्र पर डीएम ने युवक की पुलिस अभिरक्षा में मौत मामले की जांच के लिए भभुआ सीओ पुरुषोत्तम सिंह को मजिस्ट्रेट के रूप में बहाल किया था। युवक के शव का पोस्टमार्टम भभुआ सदर अस्पताल में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराया गया। अंत्यपरीक्षण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी। मेडिकल टीम के सदस्यों डॉ. विनय तिवारी एवं डॉ. शितेश कुमार द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच शव का पोस्टमार्टम किया गया था। पुलिस अभिरक्षा में युवक संजय की कैसे मौत हुई और जांच के दौरान क्या सामने आया है इस संबंध में पूछे जाने पर मजिस्ट्रेट ने कहा कि डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। इस बात की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ही बता पाएंगे। इधर, इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सोमवार की शाम करीब 3:30 बजे सिविल सर्जन डॉ. चंडेश्वरी रजक को फोन किया गया, पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत कैसे हुई इस बात की जानकारी के लिए लोगों की निगाह मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट एवं डाक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है। मामला चाहे जो भी है पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत मामले के रहस्य से पर्दा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठ पाएगा। बता दें कि करमचट थाने की डायल 112 नम्बर वैन की पुलिस ने संजय शंकर पांडेय को बेटा-बेटी के साथ मारपीट करने की शिकायत पर 28 मार्च की सुबह में गिरफ्तार किया था। परिजनों ने थाने में नहीं दिया आवेदन भभुआ। पुलिस अभिरक्षा में संजय शंकर पांडेय की हुई मौत मामले में पीड़ित परिजनों ने अबतक पुलिस के पास आवेदन नहीं दिया है। मृतक के बड़े भाई अजय पांडेय ने बताया कि हमलोगों को पुलिस एवं प्रशासन की जांच व कार्रवाई पर भरोसा है। उन्होंने बताया कि हमलोग प्रशासन पर छोड़ दिए हैं। उम्मीद है कि प्रशासन मामले में उचित कार्रवाई एवं न्याय करेगा। लोग तरह-तरह की कर रहे हैं चर्चा भभुआ। ठकुरहट के युवक की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत मामले को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। जितनी मुंह उतनी बातें। लोगों को आपस में यह बात करते हुए सुना जा रहा है कि जब संजय स्वस्थ था, तो पुलिस द्वारा मेडिकल जांच कराने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर देना चाहिए था। सुबह में करीब साढ़े आठ बजे गिरफ्तार करने के बाद शाम तक थाने में रखा गया। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि जब संजय बीमार था तो मेडिकल जांच के दौरान चिकित्सक को इसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए थी। फोटो-31 मार्च भभुआ- 14 कैप्शन- सदर अस्पताल में युवक की मौत के बाद 28 मार्च की रात पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।