Livestock Farmers Relocate in Search of Grass and Water Amid Concerns of Dwindling Water Levels मवेशियों के साथ रामपुर में आने लगे पशुपालक, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLivestock Farmers Relocate in Search of Grass and Water Amid Concerns of Dwindling Water Levels

मवेशियों के साथ रामपुर में आने लगे पशुपालक

पशुपालक अपने मवेशियों के साथ चारा और पानी की तलाश में रामपुर प्रखंड की ओर आ रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र में जलस्तर घटने की आशंका के कारण वे मैदानों की ओर जा रहे हैं। वहां वे तीन से चार महीने रहेंगे, जब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 2 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
मवेशियों के साथ रामपुर में आने लगे पशुपालक

चारा व पानी की तलाश में मैदान हिस्सों के नदी व नहर के किनारे रहेंगे बारिश होने के बाद आषाढ़ माह से पशुपालक लौटेने लगेंगे अपने घर (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। अधौरा प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के पशुपालक अपने मवेशियों के साथ चारा-पानी की तलाश में रामपुर प्रखंड की ओर आने लगे हैं। पहाड़ी क्षेत्र में संभावित जलस्तर खिसकने की आशंका को देखते हुए वह मैदानी भाग की ओर निकले हैं। पशुपालक दुर्गावती नदी व सोन उच्च स्तरीय नहर के तट पर तीन से चार माह तक रहेंगे। जब आषाढ़ में बारिश शुरू होगी, तब वह अपने घर लौटेंगे। उनका कहना था कि पहाड़ी क्षेत्र के आमजन भी पेयजल को लेकर परेशान दिख रहे हैं। कई चापाकलों से पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में पशुओं को चारा के साथ-साथ पेयजल की भी परेशानी होने लगी है। प्रखंड क्षेत्र में मिले बड़वान कला के जितेन्द्र यादव, बिगाऊ यादव ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में पशु चारा से लेकर पेयजल की परेशानी होने लगी है। ऐसे में पशुओं को वहां रखने में परेशानी हो रही है। इसलिए हम लोग इन पशुओं को लेकर मैदानी भाग में जा रहे हैं, जहां असानी से चारा और पानी मिल सकेगा। वैसे पशुओं को चारा के लिए पुआल का गांज खरीदे हैँ। वहीं पर हमलोग पशुओं को लेकर तब तक रहेंगे जब तक बारिश के दिनों में पहाड़ी क्षेत्र में चारा और पानी की व्यवस्था हो नहीं जाता है। राधेश्याम कुशवाहा बने कांग्रेस का जिला अध्यक्ष भभुआ। पार्टी नेतृत्व ने एक बार फिर राधेश्याम कुशवाहा को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने बताया कि इसके पहले वह वर्ष 2005-2009 और 2009-14 तक जिलाध्यक्ष थे। तब वर्ष 2009 में कांग्रेस बिना किसी दल से गठबंधन किए लोकसभा का चुनाव लड़ी और मीरा कुमार की जीत हुई। इनके अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा, अनिल तिवारी, विनोद पांडेय, संजय सिंह, संजय चौबे, रोजा फारूकी, सुदर्शन राम आदि ने केंद्रीय व राज्य नेतृत्व को साधुवाद दिया है। उक्त लोगों ने कहा कि राधेश्याम के अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। फोटो- राधेश्याम कुशवाहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।