Local Community Installs CCTV Camera for Safety After Attempted Attack by Animal Smugglers सीसीटीवी कैमरा लगाने से सुरक्षित महसूस कर रहे लोग, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLocal Community Installs CCTV Camera for Safety After Attempted Attack by Animal Smugglers

सीसीटीवी कैमरा लगाने से सुरक्षित महसूस कर रहे लोग

ग्रामीणों ने मुंडेश्वरी चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है, जिससे वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यह कदम पूर्व मुखिया गब्बर मियां पर पशु तस्करों द्वारा वाहन से रौंदने की कोशिश के बाद उठाया गया। कैमरे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 8 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी कैमरा लगाने से सुरक्षित महसूस कर रहे लोग

ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर मुंडेश्वरी चौक पर लगवाया है कैमरा पशु तस्करों द्वारा पूर्व मुखिया को रौंदने की कोशिश के बाद लगा सीसी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुंडेश्वरी चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के बाद से स्थानीय लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। खासकर मॉर्निंग वाक करनेवाले लोग। इस कैमरे को ग्रामीणों ने आपस में चंदा कर लगवाया है। बताया गया है कि पिछले माह पशु तस्करों द्वारा पूर्व मुखिया गब्बर मियां को वाहन से रौंदने की कोशिश की गई थी। उसके बाद ग्रामीणों ने आपस में चंदा करके यहां सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। इस मामले में पूर्व मुखिया ने मुकदमा किया था, जिसके बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया। मॉर्निंग वॉक करने वाले राजन सिंह, छोटन सिंह, मंटू पांडेय व कई शिक्षक और ग्रामीणों ने बताया कि अधौरा-भभुआ पथ से भोर में तस्कर वाहन पर लादकर मवेशियों को ले जाते हैं। उनके वाहन की रफ्तार काफी तेज रहती है। वह कब किसे वाहन से धक्का मारकर भाग जाएंगे, कहना मुश्किल है। इसलिए यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है। इस कैमरा के लग जाने से मॉर्निंग वाक करने में हमलोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस कैमरे के फुटेज को देखने से यह पता चल जाता है कि कौन वाहन कब किधर से गुजरे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।