शहर से निकले कचरे को जहां-तहां फेंक रहे हैं सफाईकर्मी
भभुआ में कचरा प्रबंधन की कमी से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। एनजीटी ने सेनेटरी लैंडफिल विकसित करने का आदेश दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कचरा जलाने से निकलने वाले विषैले धुएं से मानव और...

शहर व इसकी सीमाओं पर कचरा फेंके जाने से आसपास के लोगों को हो रही परेशानी कचरे में आग लगाने से निकलनेवाले विषैले पदार्थ मानव, पशु, पंक्षी के लिए घातक (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। एनजीटी ने कचरा प्रबंधन व सेनेटरी लैंडफिल विकसित करने का आदेश दिया था। इसको लेकर बिहार के मुख्य सचिव ने अफसरों को निर्देशित किया था। लेकिन, अभी तक इसकी मुकम्मल व्यवस्था नहीं की जा सकी। यही कारण है नगर परिषद के कर्मी शहर से निकले कचरे को कस्तूरबा चौक से सीवों, सोनहन बस स्टैंड से आगे, हवाई अड्डा के पास, सोनहन बाईपास रोड, सुवरा नहर के उसपार, भगवानपुर-भभुआ पथ में फेंक रहे हैं। इन कचरे के ढेर पर जलती बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंक दिए जाने से आग लग जाती है और इससे निकलने वाला धुआं पूरे इलाका में भर जाता है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। कचरा से निकलने वाले विषैले पदार्थ मानव, पशु, पंक्षी व अन्य जीव-जंतुओं के जीवन लिए घातक है। पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाना बेहद जरूरी है। घर व दुकानों में अनुपयोगी हो चुके ट्यूबलाइट, बल्ब, सीएफएल, खिलौनों की बैट्री, प्लास्टिक, लोहा जैसी चीजों को लोग कूड़े के ढेर पर फेंक देते हैं, जिसमें कई प्रकार के विषैले पदार्थ पाए जाते हैं, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं। इसे ही सुरक्षित रखने के लिए एनजीटी द्वारा सेनेटरी लैंडिफिल विकसित करने का आदेश पारित किया गया है। हालांकि इसके लिए जिला प्रशासन ने भगवानपुर में जमीन उपलब्ध कराया है। पिछले माह जब ट्रैक्टर से कचरा लेकर नगर परिषद के कर्मी वहां गिराने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए रोड जाम कर दिया था। लेकिन, चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में पेश किए जाने वाले बजट में इसका प्रावधान लाए जाने की संभावना है। सेनेटरी लैंडफिल विकसित करने के लिए पांच एकड़ जमीन की जरूरत है। अभी यहां कुछ कम जमीन पड़ रही है। फिर उसे विकसित करने की योजना बनाई गई है। फोटो- 10 अप्रैल भभुआ- 2 कैप्शन- शहर के पंडाजी पोखरा की गली में गुरुवार को नगर परिषद के कर्मियों द्वारा फेंका गया कचरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।