प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने झंझारपुर गए 40 सदस्य
पंचायती राज दिवस पर मधुबनी के झंझारपुर में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कैमूर जिले से 40 सदस्यीय दल रवाना किया गया। यह दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम में शामिल होगा, जिसका...

पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे जनप्रतिनिधि व अफसर जनप्रतिनिधि पंचायत की कार्य प्रणाली और नवाचारी तकनीक से होंगे अवगत (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंचायती राज दिवस पर मधुबनी के झंझारपुर में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कैमूर जिले से पंचायत प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों का 40 सदस्यीय दल को बुधवार को रवाना किया गया। यह दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्यक्रम में भाग लेगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने बताया कि इस दल को एक्सपोजर विजिट के रूप में भेजा जा रहा है, जिसका उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को अन्य जिलों की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली, नवाचारों एवं पंचायती राज संस्थाओं के प्रभावी संचालन की जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि इससे उन्हें अपने क्षेत्रों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं स्थानीय शासन की सुदृढ़ता में सहायता मिलेगी। डीपीआरओ ने बताया कि जिला प्रशासन की यह पहल पंचायत सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जनभागीदारी एवं सुशासन को प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग का यह उद्देश्य है कि सभी प्रतिनिधि पंचायत की कार्य प्रणाली और नवाचारी तकनीक से अवगत हो सके। फोटो-23 अप्रैल भभुआ- 13 कैप्शन- - मधुबनी के झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जाने के लिए बुधवार को पंचायती राज कार्यालय परिसर में तैयार जनप्रतिनिधि व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।