Police Arrest Three in Alcohol and Assault Cases in Bhabhua शराब सेवन करने के आरोपितों सहित तीन को पकड़ा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Arrest Three in Alcohol and Assault Cases in Bhabhua

शराब सेवन करने के आरोपितों सहित तीन को पकड़ा

तीनों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कर कोर्ट के समक्ष पेश किया बदमाशों ने महिला व युवती संग की छेड़खानी

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 14 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
शराब सेवन करने के आरोपितों सहित तीन को पकड़ा

तीनों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कर कोर्ट के समक्ष पेश किया चांद थाने की पुलिस ने हाटा-दुर्गावती पथ से 37 लीटर शराब बरामद किया (पेज तीन) भभुआ/चांद, हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय थाने की पुलिस ने विभिन्न से शराब पीने के मामले में दो तथा मारपीट मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया तथा चांद पुलिस ने 37 लीटर शराब बरामद किया। बुधवार को भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रोहतास जिला के अगरेर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी रमेश शर्मा के पुत्र विकास शर्मा तथा भभुआ शहर के वार्ड 19 निवासी शिवपूजन सिंह के पुत्र गोवर्धन सिंह को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

जबकि तीसरा गिरफ्तार आरोपित भभुआ थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी डंगरी साह का पुत्र चना साह शामिल है। यह मारपीट मामले का आरोपित है। तीनों आरोपितों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उधर, चांद थाने की पुलिस ने हाटा-दुर्गावती पथ में दारुनपुर के सामने बैग में फेंकी हुई 37 लीटर ब्लू लाइम देसी शराब बरामद किया है। समझा जाता है कि पुलिस की गाड़ी को देखकर शराब का विक्रेता बैग फेंककर भाग गया होगा। थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह बताया कि शराब को बरामद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों ने महिला व युवती संग की छेड़खानी भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों में विभिन्न जगहों पर एक महिला व एक युवती के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामलों में परिजनों ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि छेड़खानी करते समय महिला के गले से सोने की चेन व युवती की कान से सोने की बाली छिन ली गई। नगर थाने की पुलिस दोनों मामलों की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. मारपीट में पांच महिला सहित नौ घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लकर हुई मारपीट में पांच महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में सेमरिया के नीरज देवी, सुखारीपुर की रेखा कुमारी, खुशबू कुमारी, वार्ड 19 की कृष्णावती देवी, डारीडीह के यशवंत बिन्द , उसकी पत्नी प्रमिला देवी, शंकर बिन्द, संदीप कुमार, भभुआ के तसलीमुद्दीन व बेतरी के शिवपरसन बिन्द शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।