Police Arrests Suspects in Alcohol Cases and Responds to Disturbance in Bhagwanpur राधाखांड़ से शराब मामले का आरोपित धराया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Arrests Suspects in Alcohol Cases and Responds to Disturbance in Bhagwanpur

राधाखांड़ से शराब मामले का आरोपित धराया

भगवानपुर में पुलिस ने राधाखांड़ गांव से शराब के मामले में शिवम कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं, भभुआ में ताड़ी पीने के आरोप में 18 वर्षीय युवक जुगनू राइन को पकड़ा गया। एक विक्षिप्त महिला को इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 21 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
राधाखांड़ से शराब मामले का आरोपित धराया

भगवानपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने राधाखांड़ गांव से शराब के मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। भगवानपुर थाना के मुंशी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राधाखांड़ गांव का शिवम कुमार है। उसपर बाइक से शराब लेकर आने के दौरान अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो जाने का आरोप है। पुलिस ने बरामद बाइक के कागजात की जांच कर आरोपित के बारे में पता लगाया। पुलिस ने ताड़ी पीने के आरोपित को पकड़ा भभुआ। डायल 112 वैन की पुलिस ने शहर के वार्ड 9 से ताड़ी पीने के मामले में एक युवक को पकड़ा है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक भभुआ वार्ड 9 निवासी कलामुद्दीन राइन का 18 वर्षीय पुत्र जुगनू राइन है।

वह ताड़ी पीकर हंगामा कर रहा था। सूचना पर डायल 112 वैन की पुलिस पहुंची। उसे नशे की हालत में युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की मेडिकल जांच करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विक्षिप्त महिला को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया भभुआ। कृषि विभाग के पास से एक विक्षिप्त महिला को डायल 112 वैन की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वहां पुलिस गई, तो महिला वहीं पर थी। आसपास पहचान कराने के लिए भी कोशिश की गई। लेकिन, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इलाज कराने के बाद महिला को थाना लाया गया। पुलिस ने बताया कि पहचान कराने की कार्रवाई की जाएगी। सोनहन पुलिस ने दो आरोपितों को दबोचा भभुआ। सोनहन थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों को पकड़ा है। थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में सुखारीपुर गांव निवासी कामेश्वर कहार के पुत्र दीपक कहार व महुआरी गांव निवासी हरिहर नोनिया के पुत्र रवि नोनिया शामिल हैं। दीपक न्यायालय का वारंटी है, जबकि रवि एक मामले का आरोपित है। मेडिकल जांच कराकर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बिजली करंट से घोसिया का किशोर झुलसा भगवानपुर। थाना क्षेत्र के घोसिया गांव स्थित घर में स्टैंड फैन में करंट दौड़ने से बुधवार को एक किशोर झुलस लगया। झुलसा किशोर 12 वर्षीय अंकित कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के घोसिया गांव निवासी फरशानी राम का पुत्र है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि घर में स्टैंड फैन चल रहा था। अंकित को कोचिंग जाना था। पंखा को बंद करने के दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। चिकित्सक द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।