School Level Torch Competition Completed Participants to Advance to Cluster Level मशाल प्रतियोगिता में चयनित छात्रों की सूची होगी ऑनलाइन, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSchool Level Torch Competition Completed Participants to Advance to Cluster Level

मशाल प्रतियोगिता में चयनित छात्रों की सूची होगी ऑनलाइन

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर मशाल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को संकुल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सभी प्रतियोगियों की सूची मशाल पोर्टल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 28 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
मशाल प्रतियोगिता में चयनित छात्रों की सूची होगी ऑनलाइन

विभाग ने विद्यालय प्रशासन को मशाल पोर्टल पर प्रतिभागियों की सूची अपलोड करने का दिया है निर्देश, संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल मध्य, उच्च व प्लस टू स्कूल में छात्र-छात्राओं की कराई गई है प्रतियोगिता सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा मौका (युवा पेज की लीडखबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश पर तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। अब मई महीने में संकुल एवं प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया था। निबंधन के बाद छात्र-छात्राओं को मशाल प्रतियोगिता में शामिल होने की इजाजत दी गई थी। विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए छात्र-छात्राओं को संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया और स्पष्ट रूप से कहा गया कि मशाल पोर्टल पर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्रों की सूची उपलब्ध कराई जाए। इससे यह जानकारी मिलेगी कि विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में किस स्पर्धा में कितने छात्रों का चयन किया गया। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में सूची के आधार पर छात्रों को भाग लेने में सुविधा होगी। बताया गया है कि जिले के 765 मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्च तक माध्यमिक विद्यालयों में मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 166 हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूल थे। शेष 699 मध्य विद्यालय शामिल थे। इन विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देश पर मशाल प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल, वालीबॉल, कबड्डी, बॉल थ्रो एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के निर्देश पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता विद्यालयों में आयोजित हुई थी, जिसमें अंडर 14 एवं अंदर 16 के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। मिडिल में दो व प्लस टू में तीन दिन हुई प्रतियोगिता मध्य विद्यालय में दो दिन और उच्च विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों प्रतियोगिता तीन दिनों तक चली थी। अब विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के बाद संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने इस प्रतियोगिता की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश विद्यालय प्रशासन को दिया है। सरकार देगी सफल खिलाड़ियों को नकद प्रधानाध्यापकों का कहना था कि मशाल प्रतियोगिता विद्यालय स्तरीय से होते हुए संकुल, प्रखंड एवं जिला के बाद राज्य स्तरीय होनी है। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को खेलने का मौका मिलेगा और खेल के माध्यम से अपना कॅरियर बना सकते हैं। ऐसे में विभाग की ओर से इस प्रतियोगिता गंभीरता से लिया जा रहा है। बताया गया है कि सफल प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कोट विद्यालय स्तरीय मशाल प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों की सूची मशाल पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। अगले महीने संकुल व प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। हरिनारायण ओझा, एआरपी, शिक्षा विभाग फोटो 28 अप्रैल भभुआ- 17 कैप्शन- उच्च विद्यालय भगवानपुर में मशाल प्रतियोगिता के दौरान वालीबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते शारीरिक शिक्षक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।