Shocking Incidents in Bhabua Wheelchair Used for Salt Transport and E-Rickshaw Driver Assaulted व्हील चेयर से मरीज की जगह नमक ढो रहे, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsShocking Incidents in Bhabua Wheelchair Used for Salt Transport and E-Rickshaw Driver Assaulted

व्हील चेयर से मरीज की जगह नमक ढो रहे

भभुआ के सदर अस्पताल में एक कर्मी व्हील चेयर पर नमक की बोरी ले जाता हुआ पाया गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में आश्चर्य फैल गया। इसके अलावा, रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 18 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
व्हील चेयर से मरीज की जगह नमक ढो रहे

भभुआ। सदर अस्पताल में मरीजों को वार्ड तक पहुंचाने के उपयोग में लाई जानेवाली व्हील चेयर पर नमक लोड कर ले जाता एक कर्मी शुक्रवार को दिखा। यह देख मरीज व उनके परिजन भी आश्चर्य जता रहे थे। हालांकि इसको लेकर कर्मी भी कानाफूंसी कर रहे थे। जब उसकी तस्वीर ली जा रही थी, तब उसने कहा कि यहीं पर ले जाना है। नमक की बोरी भारी है। इसलिए इसी से ले जा रहे हैं। फोटो- 18 अप्रैल भभुआ- 14 कैप्शन- सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को व्हील चेयर से नमक की बोरी लेकर जाता कर्मी। रंगदारी नहीं देने पर ई रिक्शा चालक को पीटा भभुआ। रंगदारी नहीं देने पर शुक्रवार को शहर के पूरब बस स्टैंड में एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर घायल कर दिया गया। घायल 18 वर्षीय संदीप कुमार भभुआ शहर के वार्ड 25 निवासी बेचन पासवान का पुत्र है। उसने बताया कि पूरब बस स्टैंड में ई रिक्शा खड़ा किया था। इसी दौरान आठ बदमाश आए और उससे रंगदारी मांगने लगे। नहीं देने पर लोहे के रॉड व ईंट-पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। फोटो- 18 अप्रैल भभुआ- 16 कैप्शन- मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल में घायल का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। चकबंदी कार्यालय शिफ्ट नहीं होने से परेशानी भगवानपुर। रामपुर से चकबंदी कार्यालय को प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर में शिफ्ट नहीं किए जाने से किसानों को परेशानी हो रही है। किसानों को खतियान सहित कई दस्तावेजों के लिए रामपुर की दौड़ लगानी पड़ रहा है। कसेर के जयप्रकाश राम ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक में भी चकबंदी कार्यालय को भगवानपुर में शिफ्ट करने का मुद्दा उठाया गया था। लेकिन, अब तक उसपर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। सड़क को ई-रिक्शा स्टैंड बनाने से कठिनाई भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय की सड़क व बाजार में जगह-जगह अवैध रूप से ई रिक्शा का अवैध स्टैंड बना लिए जाने से राहगीरों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन का इस समस्या पर के समाधान के प्रति ध्यान नहीं देने से आमजन की परेशानी काफी बढ़ गई है। ई-रिक्शा चालक मनमाने तरीके से जहां मन वहीं खड़ा कर यात्रियों को सवार करने व उतारने का काम कर रहे हैं, जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।