Six Injured in Bhabhua District Fight Police Investigate Cyber Crime Victim s Fund Recovery मारपीट में तीन महिला सहित छह जख्मी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSix Injured in Bhabhua District Fight Police Investigate Cyber Crime Victim s Fund Recovery

मारपीट में तीन महिला सहित छह जख्मी

(पेज चार सिंगल) साइबर पुलिस ने खाता में वापस कराया पैसासाइबर पुलिस ने खाता में वापस कराया पैसासाइबर पुलिस ने खाता में वापस कराया पैसा

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 16 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट में तीन महिला सहित छह जख्मी

(पेज चार सिंगल) भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मारपीट की हुई घटनाओं में तीन महिला सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों में बेलांव थाना क्षेत्र के पुनांव गांव की अंजली कुमारी, कुदरा की प्रीति कुमारी, भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी निवासी अमन पटेल, चैनपुर के राधेश्याम पाण्डेय, विष्णु पांडेय व दरौली की सुमांती देवी शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। घायलों का उपचार करने के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर कुछ घायलों को चिकित्सक ने डिस्चार्ज कर दिया। परिजन उन्हें लेकर घर चले गए। हि.प्र. साइबर पुलिस ने खाता में वापस कराया पैसा भभुआ। साइबर क्रिमिनल के हाथों ठगी का शिकार हुए भभुआ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के युवक के बैंक खाते में पुलिस ने पैसा वापास कराया। साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह डीएसपी अनिकेत अमर ने बताया कि मनिहारी गांव निवासी रामप्रवेश गुप्ता के पुत्र आकाश कुमार साइबर ठगी का शिकार होकर आठ हजार रुपया गंवा दिया था। इस मामले में पीड़ित द्वारा साइबर थाना भभुआ में आवेदन दिया गया। आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई। इस दौरान आकाश का पैसा उसके बैंक खाता में मंगलवार की रात 10:00 बजे वापस कराया गया। आवेदक आकाश कुमार ने साइबर पुलिस की इस पहल की सराहना की। हि.प्र. जोड़ उन्होंने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से शुरू हुआ है। एक सप्ताह तक चलनेवाले अभियान के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान से छात्रों को भी जोड़ा जाएगा। कारोबारियों को भी जागरूक करना है। इस दौरान कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।