Tragic Drowning Incident 65-Year-Old Woman Dies While Washing Clothes in Village Pond तमाढ़ी के तालाब में डूबने से महिला को हुई मौत, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTragic Drowning Incident 65-Year-Old Woman Dies While Washing Clothes in Village Pond

तमाढ़ी के तालाब में डूबने से महिला को हुई मौत

भभुआ जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव में कपड़ा धोने के दौरान 65 वर्षीय केसरी देवी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार की शाम तालाब के किनारे पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिर गई। दो घंटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 9 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
तमाढ़ी के तालाब में डूबने से महिला को हुई मौत

गांव के तालाब में कपड़ा साफ करने के दौरान पैर फिसलने से हुई घटना सोनहन पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया महिला के शव का पोस्टमार्टम (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव में तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका 65 वर्षीया केसरी देवी जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव के केशनाथ सिंह की पत्नी थी। मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम गांव के पास तालाब में कपड़ा धोने के लिए केसरी देवी गई थी। उन्होंने बताया कि तालाब के किनारे मिट्टी पर महिला का पैर फिसल गया, जिसेसे वह गहरे पानी में चली गई। पानी में डूब जाने से उसकी की मौत हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के दो घंटे बाद तालाब से उसे निकाला गया। उसकी मौत हो गई थी। सोनहन पुलिस द्वारा महिला के शव का पंचनामा करते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है। नाते-रिश्तेदार भी पहुंचे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।