तमाढ़ी के तालाब में डूबने से महिला को हुई मौत
भभुआ जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव में कपड़ा धोने के दौरान 65 वर्षीय केसरी देवी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार की शाम तालाब के किनारे पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिर गई। दो घंटे...

गांव के तालाब में कपड़ा साफ करने के दौरान पैर फिसलने से हुई घटना सोनहन पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया महिला के शव का पोस्टमार्टम (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव में तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका 65 वर्षीया केसरी देवी जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव के केशनाथ सिंह की पत्नी थी। मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सोनहन थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम गांव के पास तालाब में कपड़ा धोने के लिए केसरी देवी गई थी। उन्होंने बताया कि तालाब के किनारे मिट्टी पर महिला का पैर फिसल गया, जिसेसे वह गहरे पानी में चली गई। पानी में डूब जाने से उसकी की मौत हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के दो घंटे बाद तालाब से उसे निकाला गया। उसकी मौत हो गई थी। सोनहन पुलिस द्वारा महिला के शव का पंचनामा करते हुए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बाद मृतका के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है। नाते-रिश्तेदार भी पहुंचे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।