Violence Erupts in Parvatpur Village Over Children s Dispute Police Camp Established बच्चों के विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में 26 लोग घायल, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsViolence Erupts in Parvatpur Village Over Children s Dispute Police Camp Established

बच्चों के विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में 26 लोग घायल

पर्वतपुर गांव में बच्चों के विवाद के कारण बुधवार को दो पक्षों में हिंसा हुई। इस घटना में 26 लोग घायल हुए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया और गांव में सुरक्षा बढ़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 23 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में 26 लोग घायल

पर्वतपुर गांव में कैंप कर रही चैनपुर थाने की पुलिस, तीन को लिया हिरासत में गांव छोड़कर चले गए कई ग्रामीण, घायलों में दो की गंभीर बनी हुई है हालत (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर चले। इस घटना में दोनों पक्ष के करीब 26 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक पक्ष के दुलारचंद राम, प्रभु राम, बालीराम राम, विमलेश राम, रामकेवल राम, कौशिक कुमार, अखिलेश कुमार, रिंकू कुमार, डिंपल कुमार, पिंकी कुमारी, मीरा देवी, अनीता देवी, वंशरोपन राम की पत्नी मीरा देवी, दौलती देवी, फूला देवी, होशिला देवी, प्रकाश राम, आदित्य कुमार, आनंद कुमार, पप्पू राम, विशुनी राम शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरे पक्ष के भी चार-पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। हालांकि वह कहां इलाज करा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। घटना की सूचना पर डायल 112 नंबर वैन की पुलिस पर्वतपुर गांव में पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचाया। चिकित्क द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मंगलवार की शाम फुटबॉल खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर दूसरे दिन बुधवार को दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना के बाद से पुलिस पर्वतपुर गांव में कैंप कर रही है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। कई लोग अपने गांव से दूसरी जगह चले गए हैं। बताया गया है कि पर्वतपुर गांव निवासी बिशुनी राम का बेटा आदित्य कुमार एवं कन्हैया राम का बेटा आनंद कुमार अपने गांव के दो अन्य युवकों के साथ फुटबॉल खेलने गया था। इस दौरान आदित्य व आनंद की दो अन्य बच्चों से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। घटना की सूचना पर कारण जानने के लिए लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। फिर देखते ही देखते दोनों पक्ष उग्र हो गए और लाठी-डंडा से मारपीट शुरू हो गई। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पुलिस स्थिति सामान्य बता रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद का कहना है कि स्थिति सामान्य है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। फोटो- 23 अप्रैल भभुआ- 12 कैप्शन- चैनपुर के पर्वतपुर गांव में मारपीट के बाद बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती महिला का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।