Water Supply Crisis in Akohdi Leaking Pipes Cause Shortage for Residents क्षतिग्रस्त पाइप से रिसकर रोजाना सैकड़ों लीटर बह रहा पानी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWater Supply Crisis in Akohdi Leaking Pipes Cause Shortage for Residents

क्षतिग्रस्त पाइप से रिसकर रोजाना सैकड़ों लीटर बह रहा पानी

रामपुर के अकोढ़ी वार्ड छह में पीने के पानी की आपूर्ति में गंभीर समस्या आ रही है। क्षतिग्रस्त पाइप से सैकड़ों लीटर पानी नाली में बह रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 16 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
क्षतिग्रस्त पाइप से रिसकर रोजाना सैकड़ों लीटर बह रहा पानी

छह साल पहले भी इसी तरह की समस्या से बंद की गई थी पानी आपूर्ति उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी, नाली में बह जा रहा है पानी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के अकोढ़ी स्थित वार्ड छह में क्षतिग्रस्त पेयजलापूर्ति पाइप से रिसकर सैकड़ों लीटर पीनेवाला पानी नाली में बह जा रहा है। लेकिन, चंद रुपए खर्च कर इस पाइप की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। जब भी मोटर चालू किया जा रहा है, पानी बहना शुरू हो जा रहा है। इस कारण उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें खाना पकाने, कपड़ा धोने, पीने, स्नान करने आदि के कामों में पानी कम पड़ जा रहा है।

ऐसे में उन्हें बाहर के चापाकल या मोटर से पानी लेकर घरों की जरूरतें पूरी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि वर्ष 2018 में पाइप बिछाकर पानी की टंकी स्थापित की गई। मोटर भी लगाया गया। वार्ड छह के 30-40 घरों में कनेक्शन दिया गया। हालांकि इस वार्ड सभी करीब 150 घरों में पेयजलापूर्ति का कनेक्शन दिया गया। उस वक्त भी मोटर चालू करने पर रास्ते में पानी बह जाता था। जिन लोगों के घरों में कनेक्शन दिया गया था, उनके घर भी पानी नहीं पहुंच रहा था। इस कारण पानी की आपूर्ति करने का काम बंद कर दिया गया। इस कारण हर घर नल का जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका। बताया गया है कि वर्ष 2018 में पंचायती राज विभाग से इस योजना का काम कराया गया था। लेकिन, सरकार के निर्देश पर पिछले वर्ष पंचायती राज विभाग ने इस योजना को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सुपूर्द कर दिया गया। पिछले माह पीएचईडी ने मेन पाइप बिछवाई, लेकिन गलियों में पहले से बिछाई गई पाइप से ही कनेक्श कर दिया गया। पहले से क्षतिग्रस्त पाइप को नहीं बदलने के कारण अब भी मोटर चालू करने पर पाइप से पानी रिसकर नाली में बह जा रहा है। अकोढ़ी के सिर्फ 19 घरों व सार्वजनिक स्थलों पर लगी टोटी अकोढ़ी के वार्ड छह में करीब 150 घरों में कनेक्शन देना है। लेकिन, फिलहाल 19 घरों व सार्वजनिक स्थलों पर कनेक्शन देकर टोटी लगाई गई है। लेकिन, पाइप के क्षतिगस्त होने से इस टोटी से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इससे लोगों को पानी को लेकर परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि योजना के संवेदक द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप की न तो मरम्मत कराई जा रही है और न ही इसे बदला जा रहा है। आमजनों की इस समस्या के समाधान की दिशा में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी मूकदर्शक बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि अगर पाइप की मरम्मत नहीं गई या बदला नहीं गया,तो वह इसकी शिकायत पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से करेंगे। जब वहां भी सुनवाई नहीं होगी, तो इस समस्या के समाधान के लिए वह डीएम से मिलकर आवेदन देंगे। फोटो- 16 मई भभुआ- 1 कैप्श- रामपुर प्रखंड के अकोढ़ी स्थित वार्ड छह की गली में शुक्रवार को क्षतिग्रस्त पेयजलापूर्ति पाइप से बहकर नाली में गिरता पानी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।