Woman Loses Jewelry Worth 70 000 After E-Rickshaw Driver Flees in Hata CCTV Footage Under Investigation चकमा देकर आभूषण व सामान लेकर ई रिक्शा चालक फरार, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWoman Loses Jewelry Worth 70 000 After E-Rickshaw Driver Flees in Hata CCTV Footage Under Investigation

चकमा देकर आभूषण व सामान लेकर ई रिक्शा चालक फरार

वाराणसी से विदाई का सामान खरीदकर हाटा पहुंची नेहा पांडेय को ई-रिक्शा चालक ने धोखा देकर भाग गया। उसने दो मिनट के लिए सामान एक दुकान पर छोड़कर गई थी। लौटने पर उसका सामान और चालक गायब था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 10 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
चकमा देकर आभूषण व सामान लेकर ई रिक्शा चालक फरार

विदाई का सामान खरीदकर वाराणसी से बस से हाटा पहुंची थी महिला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा, चालक का चेहरा व ई रिक्शा दिखा (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में गुरुवार को एक महिला को चकमा देकर ई-रिक्शा चालक आभूषण व अन्य सामान लेकर भाग गया। पीड़िता चैनपुर थाना क्षेत्र के दुबे के सरैयां गांव की नेहा पांडेय है। वह वाराणसी से अपने घर जाने के लिए हाटा बाजार में बस से उतरी थी। वह बस से उतरकर ई रिक्शा पर सारा सामान रख दो मिनट में आने की बात कह एक दुकान पर कुछ सामान लेने चली गई। जब वह सामान लेकर लौटी तो चालक ई रिक्शा वहां नहीं थी। वह उसका सामान लेकर फरार हो हो गया था। वह रोने लगी। उसने बताया कि उसके बैग में 70000 रुपए के गहना, कपड़ा एवं अन्य सामान थे। इसकी सूचना डायल 112 नंबर की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में ई रिक्शा चालक तो दिख रहा है, परंतु अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पीड़िता नेहा ने बताया कि उसकी विदाई होनी थी। इसको लेकर उसने वाराणसी से सामान की खरीदारी की थी। देखने के बाद वह ई-रिक्शा चालक को पहचान लेगी। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालककी पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।