45-Year-Old Man Dies After Being Hit by Speeding Pickup in Simri Bakhtiyarpur सहरसा: वाहन की ठोकर से जख्मी की इलाज दौरान मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News45-Year-Old Man Dies After Being Hit by Speeding Pickup in Simri Bakhtiyarpur

सहरसा: वाहन की ठोकर से जख्मी की इलाज दौरान मौत

सिमरी बख्तियारपुर में 45 वर्षीय पृथ्वी चंद को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान उनकी बुधवार को मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: वाहन की ठोकर से जख्मी की इलाज दौरान मौत

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरीबख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के रायपुरा गांव के समीप उपस्वास्थ्य केंद्र के पास एक 45 वर्षीय अधेड़ को पीछे आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिनका इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है। मृतक अधेड़ थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव के वार्ड संख्या 11 निवासी 45 वर्षीय पृथ्वी चंद बढ़ई थे। घटना के बाद पिकअप चालक ने मौके का फायदा उठाकर कर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। लेकिन स्थानीय लोग एवं परिजन द्वारा गाड़ी और उसके मालिक की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर लिया है। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र सूरज कुमार ने बख्तियापुर थाना में आवेदन देकर वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसके पिताजी मंगलवार सुबह करीब आठ बजे रायपुरा चौक से सब्जी खरीद कर वापस अपने घर हीरा पट्टी जा रहे थे। जैसे ही वह रायपुरा स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंचे की पीछे आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप चालक उसे जोड़दार टक्कर मार दिया। जिससे पृथ्वी चंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद जख्मी हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल सिमरीबख्तियारपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया। जहां सहरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। घटना के बाद चालक व गाड़ी फरार बताया जा रहा है। वही घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। इस संबंध में बख्तियापुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।