Araria s Mahashtami Festival to Begin on April 22 at Baba Ji Kutiya Temple अररिया: हरे-राम हरे-कृष्णा के संकीर्तन से गूंजेगा अररिया शहर का बाबाजी कुटिया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAraria s Mahashtami Festival to Begin on April 22 at Baba Ji Kutiya Temple

अररिया: हरे-राम हरे-कृष्णा के संकीर्तन से गूंजेगा अररिया शहर का बाबाजी कुटिया

अररिया, वरीय संवाददाता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अररिया का हृदय व अररिया, वरीय संवाददाताहर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अररिया का हृदय व स्वर्ग स्थल बाबा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: हरे-राम हरे-कृष्णा के संकीर्तन से गूंजेगा अररिया शहर का बाबाजी कुटिया

अररिया, वरीय संवाददाता हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अररिया का हृदय व स्वर्ग स्थल बाबाजी कुटिया बजरंगबली मंदिर में 22 अप्रैल से महाअष्याम शुरू होगा। महाअष्टयाम शुरू होने से पूर्व 21 अप्रैल दिन सोमवार को मानस पाठ शुरू होगा। मानस पाठ समापन होने के बाद महाअष्टयाम शुरू हो जायेगा। इस महाअष्याम को सफल बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। जबकि यह महाअष्याम 27 अप्रैल दिन रविवार तक चलेगा। मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक श्री नानू बाबा ने बताया कि इस महाअष्याम में जिले के प्रसिद्ध दर्जनों कीर्तन मंडली भाग लेगें। कीर्तन मंडली के द्वारा भक्तों को धार्मिक झांकी भी दिखाया जाता है। यह महाअष्याम रविवार की सुबह समापन होने के बाद खिचड़ी का भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें हजारों भक्त प्रसाद को ग्रहण करते है। इसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह हैं। काली मंदिर के सक्रिय कार्यकर्ता अरुण मिश्रा ने बताया कि अररिया में बाबाजी कुटिया में महाअष्याम शुरू होने का पूर्व से इंतजार रहता है। जोकि बाबाजी कुटिया में गर्मी महीना में वहां स्वर्ग का आनंद मिलता है। इस कारण बाबाजी कटिया में अधिक से अधिक भक्तगण महाअष्याम में शामिल होते हैं। बाबाजी कुटिया को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। इस महाअष्टयाम को लेकर पूरा शहर भक्तिमय हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।