Armed Robbery in Parbatta Local Protests Against Police Response खगड़िया : दुकानदार के साथ लूटपाट व फायरिंग के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsArmed Robbery in Parbatta Local Protests Against Police Response

खगड़िया : दुकानदार के साथ लूटपाट व फायरिंग के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

परबत्ता गांव में शुक्रवार को एक दुकानदार के साथ दिनदहाड़े लूटपाट हुई। लूट के दौरान फायरिंग भी की गई, जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गया। पुलिस की देरी से नाराज ग्रामीणों ने अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 March 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : दुकानदार के साथ लूटपाट व फायरिंग के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के परबत्ता गांव में शुक्रवार को दुकानदार के साथ दिनदहाड़े लूटपाट व दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। इस घटना में पुलिस के रवैये सें नाराज ग्रामीणों ने दोपहर में अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाए। पीड़ित परबत्ता गांव निवासी अर्जुन मंडल के पुत्र लालटुन कुमार आदि ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वे अपने डिपो स्थित गुमटीनुमा दुकान में तक़रीबन 40 हजार रुपये गिन रहे थेI इसी बीच एक बाइक पर तीन की संख्या में हथियारबंद युवक पहुंचा तथा रुपए लूटपाट करने लगा। जब लूटपाट का विरोध किया दो युवक ने उस पर गोली चला दीI हालांकि चलाई गोली शरीर के दूर से निकल गईI पीड़ित द्वारा घटना की तुरंत सूचना पुलिस को दी, लेकिन जल्दी नहीं आयी। पुलिस के रवैये से नाराज होकर अगुवानी -महेशखूंट मुख्य सड़क को जाम कर दिया I जाम की सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंचकर करीब आधा घंटा बाद लोगो को समझा बुझाकर शांत किया तथा आवागमन बहाल किया। इधर सहायक थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।