Bhagalpur Hospital Achieves Milestone with DNB Degree Recognition सदर अस्पताल को मिली डीएनबी मेडिसिन में पढ़ाई की मान्यता, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Hospital Achieves Milestone with DNB Degree Recognition

सदर अस्पताल को मिली डीएनबी मेडिसिन में पढ़ाई की मान्यता

बिहार को 16 जिलों के सदर अस्पताल में होनी है विभिन्न विषयों में डीएनबी की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 April 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल को मिली डीएनबी मेडिसिन में पढ़ाई की मान्यता

भागलपुर, वरीय संवाददाता लोकनायक जय प्रकाश नारायण (सदर) अस्पताल ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लिया। बुधवार को सदर अस्पताल ने एनबीईएमएस (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया। जिसके तहत सदर अस्पताल में इस साल से (2025-2028 सत्र) से तीन सीट पर डीएनबी डिग्री की पढ़ाई होगी। इसको लेकर एनबीईएमएस द्वारा भेजे गये अनुबंध पत्र पर सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने साइन किया तो तुरंत ही इसे एनबीईएमएस को भेज दिया गया। ऐसा करते ही सदर अस्पताल बिहार का पहला सदर अस्पताल हो गया, जिसे मेडिसिन में डीएनबी की पढ़ाई कराने की मान्यता मिली। अनुबंध पत्र पर साइन करने के दौरान डीएनबी बिहार सरकार के सलाहकार प्रभाकर सिन्हा, नीलाभ राज, सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार, सदर अस्पताल के वरीय फिजिशियन डॉ. आरपी जायसवाल आदि की मौजूदगी रही।

आज बांका को मिलेगा स्त्री एवं प्रसव रोग में डीएनबी की मान्यता

डीएनबी बिहार सरकार के सलाहकार प्रभाकर सिन्हा ने बताया कि भागलपुर के अलावा मोतिहारी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, रोहतास, गोपालगंज, बेगूसराय, नालंदा, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीवान सदर अस्पताल व भोजपुर जिले के सदर अस्पताल आरा को भी डीएनबी में पढ़ाई की मान्यता विषयों में दी जाएगी। अररिया सदर अस्पताल में शिशु रोग में तीन सीट पर मान्यता बुधवार को दे दी गई तो वहीं गुरुवार को बांका सदर अस्पताल को स्त्री एवं प्रसव रोग विषय में डीएनबी की पढ़ाई की मान्यता दिये जाने संबंधी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर होगा। वहीं खगड़िया सदर अस्पताल को शुक्रवार को स्त्री एवं प्रसव रोग के दो सीट पर डीएनबी की मान्यता दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।