Bhagalpur Panchayat By-Elections Preparations Ahead of Monsoon 15 मई के बाद पंचायत उप चुनाव की हो सकती है घोषणा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBhagalpur Panchayat By-Elections Preparations Ahead of Monsoon

15 मई के बाद पंचायत उप चुनाव की हो सकती है घोषणा

भागलपुर में 46 पद रिक्त, 14 को होगी सूची प्रकाशित पांच मुखिया, एक-एक पंसस

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 20 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
15 मई के बाद पंचायत उप चुनाव की हो सकती है घोषणा

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मानसून की बारिश से पहले भागलपुर के ग्रामीण हिस्से में पंचायत उप चुनाव करा लिए जाएंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 14 मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। इससे यह संभावना पुख्ता हो गया कि 15 मई के बाद आयोग कभी भी पंचायत उप चुनाव की घोषणा कर सकती है। भागलपुर में 46 पद रिक्त हैं। डीपीआरओ विकास कुमार ने बताया कि भागलपुर में मुखिया के पांच, सरपंच के एक, पंसस के एक, वार्ड सदस्य के 13 और पंच के 26 पद रिक्त हैं। कहलगांव में लगमा और नंदलालपुर, सन्हौला में तेलौंधा, सबौर में परघरी और बिहपुर में मड़वा पश्चिम पंचायत में मुखिया का पद रिक्त है। नंदलालपुर की मुखिया को आयोग द्वारा पदच्युत किया गया है। जबकि मड़वा पश्चिम की मुखिया ने त्यागपत्र दिया है। शेष तीन की मृत्यु हो गई है। सरपंच के लिए सन्हौला की तेलौंधा पंचायत और पंसस के लिए नवगछिया के तेतरी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का पद रिक्त बताया गया है।

डीपीआरओ ने बताया कि 16 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है। इस पर दावा-आपत्ति 20 अप्रैल तक ली जाएगी। दावा-आपत्ति के निराकरण के बाद सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि 21 अप्रैल से 8 मई तक होगा। अंतिम मतदाता सूची का मुद्रण 9 मई से 13 मई तक हो सकेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 मई को कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।