Bihar Administration Activates Operation Sindoor Enhanced Vigilance in Saharsa and Border Areas संदिग्ध व्यक्तियों की करें निगरानी और पहचान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Administration Activates Operation Sindoor Enhanced Vigilance in Saharsa and Border Areas

संदिग्ध व्यक्तियों की करें निगरानी और पहचान

सहरसा में ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण कर संदिग्ध व्यक्तियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 May 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध व्यक्तियों की करें निगरानी और पहचान

सहरसा, नगर संवाददाता । ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिहार में भी प्रशासन सक्रिय हो गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी तेज कर दी गई है। एक और जहां बिहार में सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियो की छुट्टी रद्द कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर सहरसा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और उनकी निगरानी के संबंध में विशिष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।गुरुवार की देर रात में पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा वर्तमान परिदृश्य के आलोक में क्षेत्र भ्रमण किया गया। क्षेत्र भ्रमण करते हुए एसपी द्वारा बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरसा-सुपौल सीमा का निरीक्षण किया गया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष एवं ड्यूटी पर कार्यरत समस्त पदाधिकारियों व कर्मियों को सीमा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।

साथ हीं संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और उनकी निगरानी के संबंध में विशिष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।एसपी ने बताया कि पूरे जिले में पुलिस काफी सक्रिय है। लगातार हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। निरीक्षण के दौरान बिहरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। जानकारी हो की सहरसा और सीमावर्ती सुपौल जिला नेपाल की सीमा से भी जुड़ा हुआ है। इसको देखते हुए एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्र का मुआयना किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।