अररिया : इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटिनी के लिए आवेदन शुरु
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं के स्क्रूटिनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी है। छात्र 1 से 8 अप्रैल तक अपने विषयों की उत्तर...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं के स्क्रूटिनी कराने को लेकर मंगलवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गयी है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि बिहार बोर्ड ने इंटमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया है। यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या एक से अधिक विषय या सभी विषयों के प्राप्तांक से असंतुष्ट है तो वे अपने उस विषय या विषयों की उत्तर पुस्तिका से स्क्रूटिनी कराने के लिए बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर एक से 8 अप्रैल तक ओवदन कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।