Bihar BPSC TRE-3 Teachers Allocation 961 Educators Assigned to Schools बीआरसी में कल से शिक्षकों को मिलेगा योगदान पत्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar BPSC TRE-3 Teachers Allocation 961 Educators Assigned to Schools

बीआरसी में कल से शिक्षकों को मिलेगा योगदान पत्र

दोपहर 12 बजे से संबंधित प्रखंडों के बीआरसी में वितरण बीपीएससी टीआरई-थ्री से जिले को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
बीआरसी में कल से शिक्षकों को मिलेगा योगदान पत्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता बीपीएससी आयोजित टीआरई-थ्री के शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन किया जा चुका है। टीआरई थ्री में भागलपुर जिले में कुल 961 शिक्षक आए हैं। इन शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग की ओर से 13 मई से संबंधित प्रखंडों के बीआरसी में ही योगदान पत्र दिया जाएगा। जबकि शिक्षक 15 मई से स्कूल में योगदान कर सकेंगे। गौरतलब है कि मुख्यालय से जिले को आवंटित 961 शिक्षकों में कक्षा छह से आठ के लिए 402, कक्षा नौ से 10वीं के लिए 310 और 11वीं से 12वीं के लिए 249 शिक्षक मिले हैं। इधर, जिला शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार विभागीय पोर्टल का सर्वर धीमा होने के कारण अलग-अलग प्रखंडों के शिक्षकों का योगदान पत्र डाउनलोड होने में परेशानी हो रही है।

जबकि अभी तक महज सात प्रखंड के शिक्षकों का योगदान पत्र ही डाउनलोड हो पाया है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) देवनारायण पंडित ने बताया कि 13 मई से सभी प्रखंडों के बीआरसी में शिक्षकों को अपने-अपने प्रखंड के हिसाब से योगदान पत्र मिलने लगेगा। योगदान पत्र लेने के बाद शिक्षक 15 मई को स्कूल में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने बताया कि योगदान पत्र दोपहर 12 बजे के बाद बीआरसी में मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।