BJP Launches Waqf Reform Awareness Campaign After Bill Passes in India दरगाह, मस्जिद और कब्रिस्तान की एक इंच भी जमीन नहीं जाएगी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBJP Launches Waqf Reform Awareness Campaign After Bill Passes in India

दरगाह, मस्जिद और कब्रिस्तान की एक इंच भी जमीन नहीं जाएगी

मुस्लिम समाज के लोग जुटे, दिलीप जायसवाल और शाहनवाज ने किया संबोधित भरोसा दिलाया- किसी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
दरगाह, मस्जिद और कब्रिस्तान की एक इंच भी जमीन नहीं जाएगी

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद पूरे देश में भाजपा वक्फ सुधार जनजागरण अभियान चलाएगी। इसके तहत शुक्रवार को भागलपुर में शुक्रिया मोदी भाईजान के नाम से पहला कार्यक्रम हुआ। इसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मुस्लिम समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि वक्फ सुधार बिल जो पारित हुआ है उससे किसी दरगाह, मस्जिद और कब्रिस्तान की एक इंच जमीन नहीं जाएगी। इससे गरीबों और यतीमों को बाकायदा हक मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम से जुड़े जबकि कार्यक्रम में मौजूद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नया वक्फ कानून मुस्लिम समाज के कमजोर तबके के हक में बड़ा कदम है। नए कानून से वक्फ की जायदाद का नाजायज इस्तेमाल रुकेगा और मुस्लिम समाज के गरीब, यतीम, विधवा को उनका हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सदन के फ्लोर पर जो कहा उसमें किसी तरह के शक सुबह की गुंजाइश नहीं है। दरगाह, मस्जिद, कब्रिस्तान या जो भी धार्मिक कमेटियां होंगी, उसमें सिर्फ मुसलमान ही होंगे। प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाने के लिए ही सिर्फ गैर मुसलमानों का दखल होगा। डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार और देश के गरीब मुसलमानों को वक्फ कानून की अच्छाई और फायदे को समझना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अक्लियतों के हमेशा साथ हैं। शाहनवाज ने कहा कि वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत पूरे बिहार में तो कार्यक्रम होगा ही, पटना में एक विशाल कार्यक्रम होगा। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मो. कमरुजमा अंसारी, भागलपुर अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मो. शहाबुद्दीन, भागलपुर अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष चांद आलम ऊर्फ मानू आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।