चौखंडी पुल के जल्द निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। पीरपैंती के चौखंडी, बाखरपुर, बाबूपुर दियारा से झारखंड का सीधा संपर्क मार्ग

पीरपैंती के चौखंडी, बाखरपुर, बाबूपुर दियारा से झारखंड का सीधा संपर्क मार्ग चौखंडी के पुल टूटने के करीब सात महीने हो गए। तीन अक्टूबर 2024 को बाढ़ के तेज वेग में उक्त पुल ढह गया था। अभी तक उक्त पुल का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे संपूर्ण दियारा क्षेत्र वासियों को आवागमन में बेहद परेशानी हो रही है। एक बाईपास रास्ता किसी तरह बनाया गया है जो किसी की निजी खेत है। अतः वह भी कभी-कभी फसल नुकसान होने के कारण रास्ता रोक देता है। जबकि मामूली बारिश में भी जल और कीचड़ जमाव हो जाता है। मुस्तफापुर गांव में ग्रामीणों ने अविलंब पुल की मांग को लेकर शुक्रवार की शाम प्रदर्शन किया और कहा कि यदि सरकार, प्रशासन या विभाग जल्द से जल्द पुल नहीं बनवाएगी तो आज से कल तक में हम व्यापक जनांदोलन को विवश होंगे। दर्जनों महिलाओं ने कहा कि पानी पड़ जाने से उस पार न तो किसी काम से जा पाते हैं न उधर से आ पाते हैं। हम खेती भी नहीं कर पाते और मजदूरी भी नहीं। बहुत कष्ट हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।