Brutal Murder of Dinesh Marik in Pratapganj Police Investigation Underway सुपौल : महादलित अधेड़ की गला रेत कर हत्या, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBrutal Murder of Dinesh Marik in Pratapganj Police Investigation Underway

सुपौल : महादलित अधेड़ की गला रेत कर हत्या

प्रतापगंज में मंगलवार रात 50 वर्षीय दिनेश मरीक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि दिनेश अपने काम से गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। उनके बेटे ने खोजते हुए खेत में लहूलुहान शव पाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 19 March 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : महादलित अधेड़ की गला रेत कर हत्या

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत के वार्ड 9 में मंगलवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। जिसकी पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 13 महादलित टोला निवासी दिनेश मरीक(50) के रूप में हुई है।घटना के संबंध में मृत परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक अपने कार्य से दिन के 3 बजे तेकुना पंचायत के इमामपट्टी स्थित आदिवासी टोला गये थे। देर शाम छह बजे तक जब मृतक दिनेश घर वापस नहीं लौटा तो उसका बड़ा लड़का उसे खोजने आदिवासी टोला गया। जहां उसके पूछने पर जानकारी मिली कि दिनेश आया तो था लेकिन लंगडा के सीटी रिक्शा से कुछ लोगों के साथ वापस घर लौट गया।मृतक का लड़का ई-रिक्शा वाले को पहचान लिया। उसने फोन कर ई-रिक्शा वाले से अपने पिता के बारे में जानकारी ली जिसके बाद दिनेश व अन्य सभी साथी प्राथमिक स्कूल इमामपट्टी के समीप रास्ते में ही उतर गया। मृतक का लड़का उन्हें खोजते हुए घर की ओर आ हीं रहा था कि स्कूल के पास सड़क पर अपने पिता की एक चप्पल देखा। शक होने पर इधर उधर देखने पर सड़क के बगल वाले खेत में लगा मक्का पेड़ टूटा पाया। यह देख वह मक्का खेत में कुछ दूर गया तो पिता को लहूलुहान गला रेता देखा। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक सहित एसडीपीओ वीरपुर को दी। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया।एसपी शैशव यादव व एसडीपीओ भी घटनास्थल पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर घटना की रात ही ई-रिक्शा पर सवार सभी को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ चल रही है। मृतक की पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक को तीन लड़का और तीन लड़की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।