Burglary in Singheshwar Thieves Steal Rs 20 Lakh Worth of Goods मधेपुरा : घर में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा।, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBurglary in Singheshwar Thieves Steal Rs 20 Lakh Worth of Goods

मधेपुरा : घर में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा।

सिंहेश्वर के मल्लिक टोला में एक चोरी की घटना हुई, जिसमें बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपये के सामान चुरा लिए। पीड़ित परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था। सुबह घर लौटने पर ताला टूटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा : घर में हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा।

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर के मल्लिक टोला में घर का ताला तोड़ कर चोरी किए जाने की घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। घर का तला तोड़ कर बदमाशों ने बुधवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घर से नकदी सहित करीब 20 लाख रुपये के सामानों की चोरी होने की बात कही गई है। मालूम हो कि विजय कुमार की बेटी की शादी सिंहेश्वर के अपूर्वा विवाह भवन में थी। बुधवार को रात करीब साढ़े दस बजे वे परिवार और रश्तिेदारों के साथ घर में ताला लगाकर शादी समारोह में गए थे। सुबह करीब छह बजे लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। दोनों कमरों के ताले टूटे मिले। घर से करीब 20 लाख रुपये के सामानों की चोरी की गयी। पीड़ित ने सिंहेश्वर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी थाना अध्यक्ष केडी यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।