Central School NTPC Kahalgaon Shines in Under-14 and 17 Basketball Championships बालक वर्ग के अंडर 14 और 17 में केवी कहलगांव की टीम ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCentral School NTPC Kahalgaon Shines in Under-14 and 17 Basketball Championships

बालक वर्ग के अंडर 14 और 17 में केवी कहलगांव की टीम ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी कहलगांव में पटना संभाग स्तरीय अंडर 14 और

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
बालक वर्ग के अंडर 14 और 17 में केवी कहलगांव की टीम ने प्राप्त किया स्वर्ण पदक

केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी कहलगांव में पटना संभाग स्तरीय अंडर 14 और 17 बालक वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन हुआ। जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग केंद्रीय विद्यालय कहलगांव ने स्वर्ण पदक और केंद्रीय विद्यालय आरा ने रजत पदक हासिल किया। अंडर 17 बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय कहलगांव ने स्वर्ण पदक, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग ने रजत पदक और केंद्रीय विद्यालय आरा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय कहलगांव की अंडर-14 बालक खो-खो टीम ने केंद्रीय विद्यालय गया में आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय सोनपुर में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में रजत पदक और अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

खेल शिक्षक राजेश रंजन और वरिष्ठ शिक्षक मणिराज भारती ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय कहलगांव की अंडर-14 बास्केटबॉल टीम राष्ट्रीय स्तर पर पटना संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। खो-खो अंडर 17 बालिका वर्ग में दो बालिकाओं और बास्केटबॉल अंडर 17 बालिका वर्ग में एक बालिका का चयन पटना संभाग की टीम के लिए हुआ। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया पांडेय मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।