अबतक साढ़े तीन हजार को बांटे गए एसटीईटी सर्टिफिकेट
भागलपुर में जिला शिक्षा विभाग द्वारा बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा है। 7 से 17 अप्रैल तक पहले चरण में प्रमाण पत्र वितरित किए गए,...

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्कूल परिसर में बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है। बीते सात से लेकर 17 अप्रैल तक प्रथम चरण में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। वहीं इसके बाद तीन दिनों यानी 22 अप्रैल तक के लिए इसकी तिथि बढ़ाई गई थी। जिला शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार करीब साढ़े पांच हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट बांटा जाना है। इनमें अभी तक करीब साढ़े तीन हजार अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जा चुका है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) नितेश कुमार ने बताया कि 22 अप्रैल तक प्रमाण पत्र का वितरण किया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।