जमुई: ढीबा में बुजुर्ग महिला की हत्या, डेढ़ लाख रुपए और आभूषण महिला के पास से गायब
झाझा के ढीबा गांव में 75 वर्षीय सुगनी देवी की हत्या कर उनके पास रखे डेढ़ लाख रुपए और चांदी के कंगन लूट लिए गए। घटना गुरुवार की सुबह हुई, जब मृतका अपनी नातिन की शादी के लिए पैसे रखकर सोई थी। पुलिस ने...

झाझा। झाझा के जामोखरैया पंचायत अंतर्गत ढीबा गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उनके पास रखे डेढ़ लाख रुपए चांदी के कंगन अपराधियों ने ले लिए। घटना गुरुवार की अहले सुबह लगभग 3 से 4:00 बजे की बताई जा रही है। मृतका की नातिन काजल कुमारी एवं बेटी रमनी देवी ने नातिन की शादी के लिए परिजन रुपया लेकर नए संबंधी के यहां सुबह जाने वाले थे कि निकलने से पूर्व ही घटना को अंजाम दे दिया गया। झाझा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढीबा गांव में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक घर के बाहर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुगनी देवी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ। मृतका की पहचान स्वर्गीय युगल यादव की पत्नी सुगनी देवी के रूप में हुई है। एसडीपीओ राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतका की बेटी रमनी देवी एवं नातिन काजल के अनुसार सुगनी देवी अपनी नातिन काजल की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये एक पोटली में रख कर बरामदे में सो रही थीं। सुबह उनका शव घर के बाहर पड़ा मिला। बताया कि नकदी के साथ-साथ उनके दोनों हाथों से चांदी के कंगन भी गायब हैं। शव की जांच में महिला के सिर और हाथ पर धारदार हथियार से वार के निशान भी पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया की प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस परिजनों से पूछताछ के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों से भी जानकारी ले रही है।गांव में इस घटना के बाद भय का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं कि बुजुर्ग महिला की इस तरह निर्मम हत्या क्यों और किसने की। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रही है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने हत्या के पीछे का कारण आपसी विवाद बताते हुए कहा कि महिला के पास से डेढ़ लाख रुपए नकद एवं कुछ काम का या हाथ का जेवर अपराधी ले गए। उन्होंने माना कि तेज धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई। घटना स्थल पर झाझा के अतिरिक्त थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के अलावे अवार्ड निरीक्षक सर्वश्रीमति कविता मार्टिन एवं रीता कुमारी सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह शाहिद अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।