Farmers Drying Corn on Roads Increases Accident Risk in Katihar District एनएच पर सुखाया जा रहा है मक्का, खतरे को न्योता , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarmers Drying Corn on Roads Increases Accident Risk in Katihar District

एनएच पर सुखाया जा रहा है मक्का, खतरे को न्योता

अकबरनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर इन दिनों किसान मक्का सूखा रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
एनएच पर सुखाया जा रहा है मक्का, खतरे को न्योता

थाना क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर इन दिनों किसान मक्का सूखा रहे हैं। इससे हादसे का खतरा कई गुना बढ़ गया है। आए दिन मक्का सूखाने के कारण दुर्घटना में मौत होती रहती है। बीते दिनों कटिहार जिले में बारात भरी चारपहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ जानें चली गई। जबकि दो युवक अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बावजूद प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौंन और पैन गांव में अकबरनगर अजगैवीनाथ धाम के विभिन्न जगहों पर किसान भारी मात्रा में मक्का सूखा रहे हैं। जिससे आधी सड़क तो अतिक्रमित हो ही गई है, जबकि इस मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों और वाहन चालकों को हादसे का डर सता रहा है।

लोग भवन निर्माण सामग्री जैसे बालू और गिट्टी भी सड़क किनारे रखवा रहे हैं। इससे भी दुर्घटनाओं को निमंत्रण दिया जा रहा है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी खुद इन सड़कों से गुजरते हैं, पर कार्रवाई के अभाव में किसानों के हौसले बुलंद हैं। थाना प्रभारी रोहीत रीतेश ने कहा कि सड़क पर मक्का सूखाना नियमों के खिलाफ है। इस पर रोक लगाने के लिए शीघ्र ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।