नाबालिग लड़की को भगाकर ले जा रही महिला गिरफ्तार
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर रात एक नाबालिग

थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर रात एक नाबालिग लड़की को घर से भगा ले जा रही महिला को लड़की के पिता ने ग्रामीणों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता ने बताया कि पड़ोस की महिला ने उसे बहलाकर भागलपुर ले जाने की बात कही और वह रात में उसके साथ चली गई। कुछ दूर जाने पर जब वह लौटना चाहती थी, तो महिला उसे जबरदस्ती मासूमगंज की ओर ले गई। पिपरा गांव के पास पिता ने बेटी की आवाज सुन उसे बचाया। महिला भागी, पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि नाबालिक लड़की की मां के बयान पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।