Fire Accident in Madhia Village Destroys House and Belongings कटिहार: चूल्हे की चिंगारी से एक घर राख, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Accident in Madhia Village Destroys House and Belongings

कटिहार: चूल्हे की चिंगारी से एक घर राख

कुरसेला के मजदिया गांव में गुरुवार को चूल्हे की चिंगारी से एक घर जलकर राख हो गया। सतीश मालदार का सारा सामान आग में स्वाहा हो गया। ग्रामीणों ने पम्पसेट से आग पर काबू पाया। मिनी दमकल भी मौके पर पहुंची,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: चूल्हे की चिंगारी से एक घर राख

कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मजदिया गांव में गुरुवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से निकली आग में एक घर जलकर राख हो गया। इसमें सतीश मालदार के घर का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। जानकारी के मुताबिक सतीश के घर चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई। आग लगते ही गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तुरंत पम्पसेट चलाकर आग पर काबू पाया। आसपास पक्का मकान रहने के कारण आग इधर-उधर नहीं फैल सका। वर्ना बड़ी घटना घटित हो सकती थी। घटना की सूचना पर मिनी दमकल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग को बुझा दिया था। राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार मौके पर पहुंचकर क्षति के आंकलन में जुटे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।