बांका :प्रोन्नत मध्य विद्यालय भनरा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई आग से बचाव की जानकारी
चांदन प्रखंड के प्रोन्नत मध्य विद्यालय, भनरा में मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों की जानकारी...

चांदन, बांका । चांदन प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय, भनरा में रविवार को मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा के उपायों की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नुक्कड़ नाटक के जरिए आग से होने वाले खतरों, सावधानियों और आपातकालीन स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों का जीवंत चित्रण किया। नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अग्निकांड की स्थिति में घबराने के बजाय संयम बरतते हुए सही कदम उठाना चाहिए, जैसे बिजली के मुख्य स्विच को बंद करना, पानी की जगह बालू या अग्निशामक यंत्र का उपयोग करना, और तुरंत दमकल विभाग को सूचना देना।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों तथा चांदन प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।