मायागंज अस्पताल में स्टाफ नर्स से लेकर सुरक्षाकर्मियों ने सीखा आग से निपटने का गुर
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में सोमवार को अग्नि सुरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। इसमें नर्सों और सुरक्षाकर्मियों को आग लगने पर मरीजों को सुरक्षित निकालने और आग बुझाने के तरीके सिखाए गए। ऑक्सीजन सिलिंडर...

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में सोमवार को आयोजित अग्नि सुरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्पताल की नर्स से लेकर सुरक्षाकर्मियों को आग लगने की दशा में उसे बुझाने से लेकर मरीजों को सुरक्षित निकालने के बारे में बताया गया। वहीं सुरक्षाकर्मियों को ऑक्सीजन सिलिंडर के इस्तेमाल के बारे में सिखाया गया। इस दौरान आग पर काबू पाने का मॉकड्रिल किया गया। इस मौके पर मायागंज अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा, मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविलेष कुमार, डॉ. राजकमल चौधरी, प्रभारी हॉस्पिटल मैनेजर पवन पांडेय आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।