Fire Safety Week Concludes with Mock Drill and Awareness Session in Tarapur मुंगेर : अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन गोष्ठी व मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Safety Week Concludes with Mock Drill and Awareness Session in Tarapur

मुंगेर : अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन गोष्ठी व मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी

तारापुर में अग्निशमन सप्ताह के समापन पर एक गोष्ठी और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशामक कर्मियों ने आग लगने की स्थिति में बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को आग से बचाव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 20 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर : अग्निशमन सप्ताह के अंतिम दिन गोष्ठी व मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी

तारापुर।निज संवाददाता। अग्निशमन सप्ताह के समापन अवसर पर अग्निशामालय तारापुर द्वारा अनुमंडल के झिकुली व अनुमंडल परिसर तारापुर में एक गोष्ठी व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अग्निशमन कर्मियों ने आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले बचाव कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया। यह मॉक ड्रिल आम जनता को जागरूक करने और आपदा प्रबंधन के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से की गई।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की आग बुझाने की तकनीकों, फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग, गैस सिलेंडर में आग लगने पर की जाने वाली कार्रवाई तथा ऊंची इमारतों से सुरक्षित निकासी की विधियों का प्रदर्शन किया गया। अग्निशमन दल के अधिकारियों ने उपस्थित एलपीजी गैस डीलर, इंडेन ग्रामीण गैस वितरक सहित अन्य लोगों को आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय शांति और सूझ-बूझ से काम लेने की सलाह दी।इस अवसर पर अग्निशामालय पदाधिकारी तारापुर वंदना कुमारी ने कहा कि अग्निशमन सप्ताह का उद्देश्य जनता को आग की घटनाओं से बचने व सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करना है। इस तरह की मॉक ड्रिल से लोगों को वास्तविक स्थितियों में भी सही निर्णय लेने की प्रेरणा मिलती है। आग लगने पर अग्निशामालय तारापुर के नंबर 06342256012, 7485805906, 7485805907 या 101/112 पर डायल करें । ताकि ससमय अग्निशमन कर्मी आपकी मदद कर सकें |कार्यक्रम का समापन ‘फायर सेफ्टी शपथ के साथ किया गया। मौके पर प्रशिक्षु पदाधिकारी ऋचा प्रभा, अग्निक खुशी कुमारी, शोभा कुमारी,इंदु कुमारी,नंदनी कुमारी,निधि कुमारी, प्रेरणा भारती सहित अन्य अग्निशमन कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।