Former Village Head s Husband Shot Dead in Sonamukhi Protests Erupt मधेपुरा: पूर्व मुखिया के पति की हत्या से भड़का आक्रोश, सोना मुखी बाजार बंद, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFormer Village Head s Husband Shot Dead in Sonamukhi Protests Erupt

मधेपुरा: पूर्व मुखिया के पति की हत्या से भड़का आक्रोश, सोना मुखी बाजार बंद

आलमनगर के सोनामुखी में पूर्व मुखिया के पति संजय कुमार भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दुकाने बंद कर सड़कों को जाम किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: पूर्व मुखिया के पति की हत्या से भड़का आक्रोश, सोना मुखी बाजार बंद

आलमनगर। रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी में पूर्व मुखिया के पति की बुधवार की रात गोली मारकर हत्या किए जाने से गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने गुरुवार को ग्रामीणों ने अपनी दुकानें बंद कर सड़क जाम किया। हत्याकांड को अंजाम देने वाले बदमाशों को ग्रामीणों ने गिरफ्तार करने की मांग की। बुधवार की रात हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना बुधवार की रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। गुरुवार की सुबह से सोनामुखी बाजार को दुकानदारों ने बंद कर हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने सोनामुखी में सभी सड़कों को जाम कर आक्रोश जता रहे हैं। घटना की सूचना पर देर रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि पहुंचे और तब से मामले की छानबीन कर रहे हैं। स्थानीय लोग घटना को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। मालूम हो कि पिछले पंचवर्षीय में गंगापुर पंचायत से सोनामुखी बाजार निवासी मृतक संजय कुमार भगत उर्फ बमबम भगत की पत्नी अर्चना कुमारी मुखिया रही थी। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ क्षण पूर्व करीब आधा दर्जन लोगों के साथ मृतक बमबम सोनामुखी स्थित कचहरी पर भुट्टा पका कर खा रहा था। भुट्टा खाने के उपरांत जैसे हीं कचहरी के सामने मुख्य सड़क के पास पान दुकान पर पान खाने पहुंचा। पान खाने के बाद जैसे हीं बीच सड़क पर पहुंचते हीं उसपर ताबड़तोड़ गोली चलने लगी। जिसमें बताया जा रहा है कि करीब पांच गोली मृतक के सिर, मुंह, सीना और आसपास लगी। जिससे कुछ छन में है उसने जमीन पर गिरकर तड़पते हुए दम तोड़ दिया। घटना के मृतक की पत्नी वह बच्चे खगड़िया स्थित अपने मायके में थी। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा ने बताया कि हत्या को लेकर पुछताछ और छानबीन जारी है। जल्द हीं मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।