स्पर संख्या पांच से कैंप कार्यालय तक तटबंध के निकट बह रही
नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या पांच से लेकर कैंप कार्यालय

इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या पांच से लेकर कैंप कार्यालय तक गंगा नदी तटबंध से महज 100-125 फीट की दूरी पर बह रही है। तटबंध भी जर्जर हो चुका है। अगस्त-सितंबर के महीने में गंगा नदी के खतरे के निशान के आसपास होने पर स्पर संख्या पांच से लेकर कैंप कार्यालय के बीच तटबंध क्षतिग्रस्त होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। तटबंध के क्षतिग्रस्त होने पर प्रखंड मुख्यालय सैदपुर गांव सहित गोपालपुर, रंगरा प्रखंड की बड़ी आबादी को बाढ़ और कटाव का दंश झेलना पड़ सकता है। ग्रामीण मुनटुन कुमार, राजीव ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष तटबंध के ध्वस्त होने पर थाना, अस्पताल, ब्लॉक वगैरह के साथ हमलोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से बड़ी तबाही हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।