बांका : प्रोन्नत मध्य विद्यालय धीमड़ा में पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन
अमरपुर (बांका) में हिटी प्रोन्नत मध्य विद्यालय धीमड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मेधावी छात्रों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार मिले।...

अमरपुर (बांका)। हिटी प्रोन्नत मध्य विद्यालय धीमड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्रों को शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे। अभिभावकों एवं ग्रामवासियों की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समारोह के अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं बच्चों को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।