Grand Hanuman Jayanti Procession in Mahathawa Market Bhargama अररिया : हनुमान जयंती पर महथावा बाजार में निकली भव्य शोभा यात्रा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGrand Hanuman Jayanti Procession in Mahathawa Market Bhargama

अररिया : हनुमान जयंती पर महथावा बाजार में निकली भव्य शोभा यात्रा

भरगमा । निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के महथावा बाजार में शनिवार को हनुमान जयंती

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
अररिया : हनुमान जयंती पर महथावा बाजार में निकली भव्य शोभा यात्रा

भरगमा । निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के महथावा बाजार में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा समिति की अगुवाई मे निकली इस शोभा यात्रा सह जुलूस में महथावा बाजार की सडकों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पडा । इस दौरान पुरूषों के साथ छोटे छोटे बच्चे व महिलाएं केसरिया रंग में भगवा झंडा लिए जय श्री राम , बजरंगबली के नारे लगा रहे थे । जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। खासकर घर-घर भगवा छाएगा , राम राज्य फिर आएगा जैसे स्लोगन से पूरे शोभा यात्रा के दौरान गूंजता रहा । इस दौरान युवाओं ने लाठी, डंडे और तलबार जैसे पारंपरिक हथियारों से जमकर प्रदर्शन किया । वहीं शोभा यात्रा मे भारी संख्या में महिलाओं ने उत्साह के साथ शिरकत किया । वहीं शोभा यात्रा मे तमाम देवी-देवताओ की मनोरम झाकियां लोगो को आकर्षित कर रही थी । सुसज्जित रथ पर निकली राम दरबार की झांकी भी भक्तों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा । इससे पूर्व शोभा यात्रा की शुरूआत कोशी कालोनी स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर से शुरूआत हुई । वहा से बाजार होते हुए बुद्ध चौक पहुची । जहा पूर्व विधायक दमयंती यादव , भाजपा नेता अशोक सिंह , नागेश्वर यादव , संतोष सुराना , रघुनंदन साह , शशिकात राय , नवीन यादव, जेडी यादव , मुन्ना यादव ,सुरेश सहाय , चंदन सिंह , सत्यवान मलाकार , नित्यानंद मेहता आदि द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया । बुद्ध चौक पर सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया था । बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन मिश्रा , थानेदार राकेश कुमार , आरओ रविराज कुमार सहित सभी अधिकारी बुद्ध चौक पर मौजूद रहे । शोभा यात्रा मे महिलाओं की भीड़ ज्यादा रहने के चलते काफी संख्या में महिला पुलिस को भी लगाया गया था । इसके बाद शोभा यात्रा तीन किलोमीटर की दूरी तय कर गोढी टोला बजरंगबली मंदिर पहुचा । वहा हनुमान जी का शृंगार के बाद पुन: शोभा यात्रा राय टोला होते हुए वापस महथावा बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर पहुंची। यहां समापन यिा गया। मौके पर अध्यक्ष रघुनंदन साह, सरपंच दशरथ प्रसाद साह ,पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मणिलाल भगत, पंसस डॉली देवी , तेजवल राय, छोटू भगत, जयनारायण भगत ,दिलीप भगत,धीरेन्द्र दास मुन्ना, राजीव कुमार, रामकृष्ण दास पप्पू, गणेश दास, संजीव दास, शंभू दास,रविंद्र कुमार चौरसिया, राजीव भगत, संजीव समेल ,सुमीत भगत,निर्भय दास, संजीव साह, अरविंद यादव, धीरेंद्र साह,सीजर साह , अजय बिहारी,बुलबुल दास , सुमित भगत , विप्लव भगत ,धर्मेनद्र भगत ,सुरज भगत , शशिकांत राय ,दिलीप भगत ,सुरज भगत , अरविंद दास , रामकृष्ण दास पप्पू, गणेश दास , मिथिलेश ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

भरगामा फोटो 01 हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को महथावा बाजार में शोभा यात्रा में उमड़ा सैलाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।