मधेपुरा: शिव महापुराण को लेकर 21 सौ कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
सिंहेश्वर। निज संवाददाता नगर पंचायत स्थित मेला ग्राउंड मवेशी हाट में आयोजित 21

सिंहेश्वर। निज संवाददाता नगर पंचायत स्थित मेला ग्राउंड मवेशी हाट में आयोजित 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक शिव महापुराण के निमित रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों महिला व युवती ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। सबसे पहले सभी महिला और युवतियों ने बाबा मंदिर स्थित शिवगंगा पोखर में जल भर कर नगर भ्रमण को निकली. बताया गया कि श्री गौरीशंकर समिति की ओर से आयोजित सात दिवसीय शिव महापुराण के आयोजन के कलश शोभा यात्रा में 21 सौ कन्याओं ने भाग लिया। श्री गौरीशंकर समिति के नेतृत्व में गाजे- बाजे के साथ बाबा भोले का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से चलकर नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। जहां पंडित ने विधिवत पूजा अर्चना कराया. इससे पहले सभी महिला व युवती ने पवित्र कलश में जल भरकर शोभा यात्रा बाईपास होते हुए दुर्गा चौक, शर्मा चौक, पेट्रोल पंप, पोस्ट ऑफिस रोड, महावीर चौक, धन्यवाद चौक होते हुए कथा स्थल तक पहुंची. इस दौरान श्री शिवाय नमस्तुभयं सहित विभिन्न जयकारे लगाए गए। इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने जमकर भक्ति गीतों पर थिरकी। ज्ञात हो कि शिव महापुराण कथा का आयोजन 21 से 27 अप्रैल तक दो बजे दोपहर से शाम पांच बजे तक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।