सुपौल : तेज हवा और बारिश के कारण किसानों के गेहूं का फसल हो गया बर्बाद
सरायगढ़ क्षेत्र में तेज हवा और बारिश से किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। भपटियाही, चांदपीपर, और अन्य पंचायतों में फसल कटाई का कार्य चल रहा था, लेकिन बारिश ने फसल को नुकसान पहुँचाया। आम और लीची के...

सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात में तेज हवा और बारिश होने के कारण किसानों के गेहूं का फसल बर्बाद हो गया। भपटियाही, सरायगढ़, चांदपीपर, लोकहा, झिल्लाडुमरी, मुरली, लालगंज, बनेनिया, ढोली, पिपरा खुर्द, शाहपुर पृथ्वीपट्टी और छिटही हनुमान नगर पंचायत में किसानो के गेहूं की फसल का कटनी और तैयारी करने का कार्य किया जा रहा था।लेकिन इसी बीच बारिश के कारण किसानों के गेहूं का फसल पानी मे भीग जाने से बर्बाद हो गया। वही आम, लीची के मंजर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि बे मौसम बारीश होने के कारण गेहूं का फसल और आम, लीची के मंजर को नुकसान पहुंचा है।जबकि मकई खेती को लाभ पहुंचा है। वही सब्जी खेती मे प्याज, परवल, भीड़ करेला सहित अन्य प्रकार के सब्जी खेती को लाभ मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।