Inauguration of PCC Road in Ahmedabad by MLA Manohar Prasad Singh कटिहार: विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInauguration of PCC Road in Ahmedabad by MLA Manohar Prasad Singh

कटिहार: विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

अहमदाबाद के वार्ड संख्या 3 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने किया। यह सड़क 13 लाख 12 हजार 900 रुपये की लागत से बनी है और स्थानीय लोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 25 May 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

अमदाबाद, संवाद सूत्र। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में वेदानंद के घर से काली मंदिर तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन रविवार को विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद काली मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता निरंजन यादव ने की, जबकि मंच संचालन पूर्व मुखिया मुनेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि यह सड़क 13 लाख 12 हजार 900 रुपये की लागत से बनाई गई है। स्थानीय लोगों की लंबे समय से इस निर्माण कार्य की मांग थी।

बाढ़ एवं बरसात के समय लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।लेकिन अब इस सड़क के निर्माण से उन्हें बड़ी राहत मिल रही है। मौके पर अब्दुल मन्नान, निरंजन यादव, वार्ड पार्षद संजीव साह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।