Jammu District Legal Services Authority Plans Successful National Lok Adalat on May 10 जमुई: राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का लिया संकल्प, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJammu District Legal Services Authority Plans Successful National Lok Adalat on May 10

जमुई: राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का लिया संकल्प

जमुई में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई, जिसमें 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने पर चर्चा की गई। प्रखंड पंचायत पदाधिकारियों ने न्यायालय पर वादों का बोझ कम करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का लिया संकल्प

जमुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन की अध्यक्षता में जमुई व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन के प्रशाल में प्रखंड पंचायत पदाधिकारियों की अहम बैठक आहूत की गई , जिसमें अगामी 10 मई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया। अधिकांश प्रखंड पंचायत पदाधिकारी बैठक में उपस्थित होकर देय निर्देशों को आत्मसात किया और उसे धरा पर उतारे जाने का संकल्प लिया। सचिव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रत्येक गांव में प्रचार अभियान चलाएं। ग्राम कचहरी में ग्राम पंचायत स्तर पर सुलहनीय वादों को चिन्हित कर उसका निस्तारण करें ताकि न्यायालय पर वादों का बोझ कम हो सके। नोटिस तमिला के लिए स्थानीय चौकीदार का सहयोग लें। उन्होंने इसके लिए पुलिस अधीक्षक से संवाद किए जाने की बात कही। सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पक्षकारों से सीधा संवाद किए जाने पर बल देते हुए कहा कि उन्हें इस अदालत के महत्व से रूबरू कराने की जरूरत है।

बैठक में बीपीआरओ ने ज्यादा से ज्यादा मामलों के निस्तारण के लिए यथोचित प्रयास किए जाने की बात कही। इस अवसर पर न्यायालय कर्मी मुकेश रंजन भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।