Khelo India Youth Games 2025 World-Class Facilities for Athletes in Gaya खेलो इंडिया में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsKhelo India Youth Games 2025 World-Class Facilities for Athletes in Gaya

खेलो इंडिया में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत गया में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी। सीएम नीतीश कुमार ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रतियोगिता 4 से 15 मई तक होगी, जिसमें 2200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 30 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
खेलो इंडिया में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा

खेलो इंडिया में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतरीन सुविधा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी का सीएम ने लिया जायजा

गया में 2 स्थानों पर बिपार्ड और आईआईएम में होगा आयोजन

तीन स्थानों कलेक्ट्रेट, बिपार्ड और आईआईएम में बनाया गया नियंत्रण कक्ष

चार से 15 मई तक होगी प्रतियोगिता

गया में सात प्रकार के खेल होंगे, 2200 खिलाड़ी और कर्मी पहुंचेंगे

गया के साथ-साथ कुल पांच जिलों में हो रहा है आयोजन

गया, प्रधान संवाददाता

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत गया पहुंचने वाले खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिपार्ड में उनके लिए की गई व्यवस्था को देखा। दी जाने वाले सुविधा की तारीफ की और आवश्यक निर्देश भी दिए। गया में चार से 15 मई तक 2 स्थानों पर बिपार्ड और आईआईएम में खेल होंगे। प्रतियोगिता सही तरीके से करायी जाए, खिलाड़ियों और सहायक कर्मियों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है। इसके लिए गया कलेक्ट्रेट, बिपार्ड और आईआईएम तीन स्थानों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। तीनों स्थानों पर तीन पालियों में पदाधिकारी और कर्मियों को रोस्टर बनाकर तैनात किया गया ह्रै। नियंत्रण कक्ष की मॉनिटरिंग के लिए वरीय पदाधिकारी लगाए गए हैं। नियंत्रण कक्ष में पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, फायर, सफाई, परिवहन सहित अन्य विभागों के कर्मी मौजूद रहेंगे।

हॉस्टल किए गए हैं चिन्हित

डीएम ने बताया कि खेलो इंडिया गेम के तहत खिलाड़ियों के लिए आईआईएम और बिपार्ड में 13 से 15 हॉस्टल रखे गए हैं। यहां खिलाड़ी रुकेंगे। खिलाड़ियों की आवश्यकता के हिसाब से उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगीं। हर होस्टल पर एक-एक नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

सफाई पर पूरा ध्यान

निर्देश दिया गया है कि एसी मिस्त्री से लेकर प्लंबर, बिजली मिस्त्री, लाइन मैन, हाउस कीपिंग पूरी तैयारी के साथ यहां रहेंगे। रोजाना बेड शीट, तकिया खोल बदलना, शौचालय की सफाई पर पूरा ध्यान रखेंगे। चार से 15 मई तक यहां तीन बार गंगा जल पेय की आपूर्ति बिपार्ड में की जाएगी।

सात प्रकार के खेल गया में होंगे

गया में सात प्रकार के खेल आयोजित किए जाने हैं। तीन खेल आईआईएम और चार प्रकार के खेल बिपार्ड में होंगे। इसमें मलखंब, कालारिपायात्तु, योगासना, गटका, खो-खो, टैंग-टा और स्वीमिंग शामिल हैं। इसमें 2200 खिलाड़ी शामिल होंगे। डीएम ने कहा कि जिले में आवासान, परिवहन आदि की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।